PM मोदी की रैली में जा रहे BJP के 4 समर्थकों की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा

ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौतों पर पूरा इलाका गमगीन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रैली को संबोधित करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement
PM मोदी की रैली में जा रहे बीजेपी के 4 समर्थकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत. (Photo: Social Media) PM मोदी की रैली में जा रहे बीजेपी के 4 समर्थकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत. (Photo: Social Media)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रानाघाट में होने वाली रैली में शामिल होने जा रहे थे.

मृतकों की पहचान रामप्रसाद घोष (72), मुक्तिपद सूत्रधार (63), गोपीनाथ दास (38) और भैरव घोष के रूप में हुई है. यह हादसा कृष्णानगर–रानाघाट सेक्शन पर ताहेरपुर और बदकुल्ला स्टेशनों के बीच हुआ. ट्रेन ने इन लोगों को कुचल दिया.

Advertisement

बताया गया है कि मुर्शिदाबाद के बरवान ब्लॉक से बीजेपी समर्थकों का यह समूह शुक्रवार रात बस से रानाघाट के लिए रवाना हुआ था. शनिवार तड़के वे शौच के लिए रेलवे ट्रैक के पास गए थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. दोनों दिशाओं से आ रही ट्रेनों की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे शख्स ने कोलकाता ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजन और स्थानीय लोग इस खबर से सदमे में हैं. पोस्टमार्टम के बाद शवों के गांव लौटने का इंतजार किया जा रहा है और पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक अपने साथियों की मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रैली को संबोधित करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

Advertisement

---- समाप्त ----
इनपुट: सब्यसाची बनर्जी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement