BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, 5 राज्यों में चुनावों पर होगा मंथन

हाल ही में उपचुनाव में लगे झटकों और अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बड़ी बैठक होने जा रही है. बैठक में पीएम मोदी समेत पार्टी के सभी दिग्गज शामिल होंगे.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई) PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई)

मोहित शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST
  • PM मोदी समेत 124 लोग राष्ट्रीय कार्यकारिणी में होंगे शामिल
  • जबकि पार्टी के पदाधिकारी, अन्य लोग वर्चुअली शामिल होंगे
  • उपचुनाव में बीजेपी को HP में लगे झटके के बाद हो रही बैठक

अगले साल में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (एनई) की अहम बैठक आज यानि रविवार को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हाइब्रिड रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 124 सदस्य वहां उपस्थित होंगे, जबकि शेष लोग वर्चुअली तौर पर बैठक में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य लोग भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Advertisement

जबकि बैठक के लिए 36 राज्यों के पदाधिकारियों को निमंत्रित किया गया है, वर्चुअली तौर पर बैठक के लिए आमंत्रित लोगों के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री, पदाधिकारी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शामिल होंगे.

इसे भी क्लिक करें --- दिवाली के विज्ञापन पर घिरे केजरीवाल, BJP ने पूछा- भगवान राम की तस्वीर कहां है?

बीजेपी महासचिव अरुण सिंह के अनुसार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी को हाइब्रिड रूप में रखने का निर्णय कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अरुण सिंह ने कहा, 'बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी. 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों और कोविड सहित विभिन्न एजेंडे पर चर्चा होगी और बैठक का समापन प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ होगा.'

बैठक को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, बैठक करीब 3 बजे खत्म होगी. जबकि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उद्घाटन भाषण देंगे.

Advertisement

अरुण सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की टिप्पणी वालंटियर्स और समर्थकों को आगे बढ़ने का रास्ता प्रदान करेगी, और राज्य नेतृत्व को वर्चुअल लिंक प्रदान किया जाएगा कि ये संदेश अधिक से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जा सके.

हालांकि बीजेपी की यह अहम बैठक इस मायने में खास है क्योंकि हाल ही में 13 राज्यों में 29 विधानसभा और तीन लोकसभा उपचुनावों में पार्टी का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. 

पार्टी ने असम और मध्य प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह हिमाचल प्रदेश में सभी तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर चुनाव हार गई जबकि पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने भगवा पार्टी का सफाया कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement