‘बॉलीवुड का हित यही, समझो ध्यान लगाय’, ड्रग्स विवाद पर BJP सांसद रवि किशन ने ट्वीट कर कसा तंज

बीजेपी सांसद रवि किशन और सपा सांसद जया बच्चन के बीच ड्रग्स विवाद को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है. बुधवार को इसी मसले पर रवि किशन ने एक ट्वीट किया.

Advertisement
बीजेपी सांसद रवि किशन बीजेपी सांसद रवि किशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST
  • ड्रग्स विवाद पर रवि किशन का ट्वीट
  • नशा फूंक कर है बढ़ी, किसकी अबतक शान: BJP सांसद

देश की फिल्म इंडस्ट्री में पिछले काफी वक्त से तूफान आया हुआ है. पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया और अब ड्रग्स कनेक्शन के मसले पर बॉलीवुड कई धड़ों में बंट गया है. लोकसभा सांसद रवि किशन ने ड्रग्स कनेक्शन के मसले को संसद में उठाया, तो राज्यसभा में जया बच्चन उनपर ही बरस पड़ीं. अब दोनों के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है. बुधवार सुबह रविकिशन ने एक और ट्वीट किया और इसी मसले पर निशाना साधा. 

गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने बुधवार सुबह ट्वीट किया कि नशा फूंक कर है बढ़ी, किसकी अबतक शान? चिता सरीखा तन जले, घर हौवै शमशान. बॉलीवुड का हित यही, समझो ध्यान लगाय. सभी नशे से मुक्त हो, ऐसा होय उपाय. वीर शिवा की भूमि पर, बंद करो यह पाप. मर्यादा का जन्म हो, तभी मिटेगा ताप.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया कि रोक दो नशे के दरिया में, बहते हुए पानी को, अभी भी वक्त है, बचा लो देश की जवानी को, वक्त रहते जो न जागे तुम, तो अनर्थ हो जाएगा, नशे की लत से तुम्हारा, सारा जीवन व्यर्थ हो जाएगा.

नशा फूंक कर है बढ़ी, किसकी अबतक शान ?।
चिता सरीखा तन जले, घर हौवै शमशान ||

बालीवुड का हित यही, समझो ध्यान लगाय।
सभी नशे से मुक्त हो, ऐसा होय उपाय।।

वीर शिवा की भूमि पर, बंद करो यह पाप।
मर्यादा का जन्म हो, तभी मिटेगा ताप।।

— Ravi Kishan (@ravikishann) September 15, 2020

एक अलग तरीके से डायलॉग कहने के लिए मशहूर रविकिशन ने राजनीति भी अलग स्टाइल से की है और बॉलीवुड को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उनके समर्थन में भी लगातार बयान आ रहे हैं. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी रवि किशन का साथ दिया. राजू ने कहा कि फिल्म सिटी में जो ड्रग माफिया घूमते हैं, उनपर एक्शन लिया जाना चाहिए. 

बता दें कि राजू श्रीवास्तव यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं. राजू श्रीवास्तव के अलावा रणवीर शौरी समेत अन्य कई अभिनेताओं ने रविकिशन का साथ दिया है. 

दरअसल, रवि किशन ने लोकसभा में कहा था कि ड्रग्स का कल्चर देश में बढ़ रहा है और इसके तार बॉलीवुड से भी जुड़े हैं. ऐसे में जांच की जानी चाहिए. लेकिन मंगलवार को जया बच्चन ने राज्यसभा में आरोप लगाया कि कुछ लोग बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. रवि किशन पर निशाना साधते हुए जया बच्चन ने कहा कि जो सांसद उसी इंडस्ट्री से आए हैं, वहीं ऐसे आरोप लगा रहे हैं जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद कर देते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement