पश्चिम बंगाल में फिर चुनावी सुरक्षा का मुद्दा, BJP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कहा कि नगर निगम के चुनाव 19 दिसंबर से होने हैं. विपक्षी पार्टी के सदस्यों को मारा-पीटा जा रहा है और धमकाया जा रहा है.

Advertisement
19 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव में हिंसा को लेकर BJP पहुंची कोर्ट. (फाइल फोटो) 19 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव में हिंसा को लेकर BJP पहुंची कोर्ट. (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST
  • 19 दिसंबर को होने हैं नगरीय निकाय चुनाव
  • चुनाप प्रचार के दौरान हो रही हिंसा: BJP

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी बनाम तृणमूल कांग्रेस का अगला भाग सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. लेकिन अबकी बार शिकायत लेकर टीएमसी नहीं बल्कि बीजेपी पहुंची है. बीजेपी ने राज्य में स्थानीय चुनावों को लेकर अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा का मुद्दा बनाया है. 19 दिसंबर को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में हिंसा को लेकर भाजपा सांसद और पश्चिम बंगाल में पार्टी के अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने याचिका दाखिल की है. 
 
याचिका में कहा गया है कि 19 दिसंबर से होने वाले स्थानीय निकायों के चुनाव में बीजेपी के सदस्यों के साथ चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की जा रही है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए BJP ने केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है.

Advertisement

CJI के सामने रखी बात

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार की वकील मेनका गुरुस्वामी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमणा से बीजेपी की याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की. गुरुस्वामी ने कहा कि नगर निगम के चुनाव 19 दिसंबर से होने हैं. विपक्षी पार्टी के सदस्यों को मारा-पीटा जा रहा है और धमकाया जा रहा है. हम केंद्रीय बलों की तैनाती चाहते हैं. सीजेआई ने कहा कि ये सभी चुनावी मामले हैं. इन मामलों में जमीन पर लड़ाई लड़ी जानी है, अदालतों में नहीं. 

अदालत इस मुद्दे को देखेगी

गुरुस्वामी ने कहा कि जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच पहले से ही इसी तरह के मामले को देख रही है और विस्तृत आदेश पारित कर चुकी है. CJI ने कहा कि अदालत इस मुद्दे को देखेगी. उम्मीद है कि इसी हफ्ते इस मामले की सुनवाई हो. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement