यूपी में धर्मेंद्र प्रधान, शेखावत को पंजाब का जिम्मा... BJP ने 5 राज्यों में चुनाव प्रभारियों का किया ऐलान

भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने बुधवार को पांचों चुनावी राज्यों के लिए अपने प्रभारियों का ऐलान किया.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • बीजेपी ने शुरू की चुनावों की तैयारी
  • पांच चुनावी राज्यों के प्रभारी का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने बुधवार को पांचों चुनावी राज्यों के लिए अपने प्रभारियों (Election In-Charge) का ऐलान किया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, सरोज पांडेय, शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, अन्नपूर्णा देवी और विवेक ठाकुर को यूपी चुनाव के लिए सहप्रभारी बनाया गया है. 

Advertisement

उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की इन्हें मिली जिम्मेदारी

उत्तराखंड के लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को जिम्मेदारी दी है, उनके साथ लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह को भी सह-प्रभारी बनाया गया है. 

पंजाब चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ-साथ हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

गोवा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, दर्शना जरदोश को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं, मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है.

चार राज्यों में भाजपा की सरकार 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. मार्च-अप्रैल के बीच इन जगहों पर चुनाव हो सकते हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अभी से ही कमर कस ली है. 

अभी इन पांच राज्यों में से चार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को मिशन 2024 का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement