अरेंज मैरिज की तरह हो गई वैक्सीन, पहले तो पसंद नहीं आती फिर चाहते हैं तो मिलती नहीं- किरण मजूमदार शॉ

देश में लोग जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर आतुर हैं, जबकि कुछ समय पहले तक काफी लोग इससे दूर भागते थे. अब जब लोग वैक्सीन लगवाना चाह रहे हैं तो अब यह उपलब्ध नहीं है, इस पर उद्योगपति किरण मजूमदार शॉ ने टिप्पणी की है.

Advertisement
किरन मजूमदार शॉ (फाइल फोटो) किरन मजूमदार शॉ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST
  • वैक्सीन पर किरण मजूमदार शॉ ने किया व्यंग्य
  • बायोकोन कंपनी की मालिक हैं किरन
  • राहुल ने भी वैक्सीनेशन स्ट्रेटेजी को लेकर चेताया

मशहूर उद्योगपति और बायोकोन की मालकिन किरण मजूमदार शॉ ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन को लेकर चलाए जा रहे प्रोग्राम पर व्यंग्य किया है. जैसा कि अभी बहुत से जिलों और शहरों में देखने को मिल रहा है कि वैक्सीन का स्टॉक नहीं है, और आम लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है. इसे लेकर ही किरण मजूमदार शॉ ने एक टिप्पणी की है.

Advertisement

किरण मजूमदार शॉ ने कहा, 'देश में वैक्सीन की सिचुएशन अरेंज मैरिज की तरह हो गई है, पहले आप तैयार नहीं होते हो, फिर आपको उनमें से कोई पसंद नहीं आती और अंत में आपको कोई भी नहीं मिलती है. जिन्हें मिल जाती है वे इस बात से दुखी हैं कि शायद कोई दूसरी अच्छी मिल जाती और जिन्हें ये मिली ही नहीं है वे किसी एक को भी लेने की कोशिश में हैं.'

इसके बाद किरण मजूमदार शॉ ने इसी ट्वीट के नीचे एक और व्यंग्य किया. दरअसल, एक यूजर ने कहा कि अरेंज मैरिज और वैक्सीन में बस ये अंतर है कि वैक्सीन लेने के बाद तलाक नहीं लिया जा सकता. इस पर रिप्लाई करते हुए किरण मजूमदार ने कहा, 'भारत में हम तलाक में विश्वास नहीं रखते.'

इसे भी क्लिक करें --- अगले हफ्ते से भारत में मिलेगी Sputnik V वैक्सीन, जुलाई से देश में ही शुरू होगा उत्पादन

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार को वैक्सीन की रणनीति को लेकर चेताया. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की विनाशकारी वैक्सीन स्ट्रेटेजी के देश में तीसरी लहर लाएगी. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को चेताया कि इसे भारत दोहरा नहीं सकता. देश को यथोचित वैक्सीन रणनीति की जरूरत है.

आपको बता दें कि इससे पहले नीति आयोग ने बताया कि रूस की स्पुतनिक वैक्सीन अगले हफ्ते ही देश के अंदर उपलब्ध होगी. इस बार राज्यों को भी छूट दी गई कि वे बिना किसी लाइसेंस के ही विदेश से वैक्सीन आयात कर सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement