बेंगलुरु में तेज बारिश के बाद बाइक सवार के ऊपर गिरा पेड़, हो गई मौत, एक घायल

बेंगलुरु के कोरमंगला में तेज बारिश के दौरान एक पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे ने नगर निगम की लापरवाही को उजागर किया है. कर्नाटक में पिछले पांच दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में छह लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में तेज बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 48 साल के बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान मूदलि गिरि के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, बारिश के बाद अचानक एक पेड़ उखड़ गया और सीधा मूदलि गिरि पर आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. मूदलि गिरि को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बाइक पर उनके साथ पीछे बैठा एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कोरमंगला पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर की है जब क्षेत्र में तेज बारिश के साथ हवा चल रही थी. पेड़ पहले से ही कमजोर स्थिति में था और बारिश के चलते उसकी जड़ें ढीली हो गई थीं. अचानक ही पेड़ सड़क पर गिर पड़ा और मूदलि गिरि की बाइक उसकी चपेट में आ गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई पेड़ ऐसे हैं जो बूढ़े हो चुके हैं और कभी भी गिर सकते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें काटने या मजबूत करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

कर्नाटक में पिछले पांच दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से चार मौतें बेंगलुरु शहर में हुई हैं. लगातार हो रही बारिश से शहर में कई स्थानों पर जलभराव, पेड़ गिरने और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है.

Advertisement

बेंगलुरु नगर निगम (BBMP) और पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और पुराने पेड़ों की जांच कर उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. पुलिस ने मूदलि गिरि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement