पिछले दिनों बिहार (Bihar) की नीतीश कुमार सरकार ने सीतामढ़ी में देवी सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के निर्माण और पुनर्विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय न्यास का गठन किया था. राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया, "अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर पुनौरा धाम में एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा."
लॉ डिपार्टमेंट की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, न्यास का नाम ‘श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति’ रखा गया है. अब सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना को लेकर खुशी जताई है और इस योजना के बारे में जानकारी दी है.
नीतीश कुमार ने क्या बताया?
नीतीश कुमार सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है. आज कैबिनेट में पुनौराधाम के समग्र विकास के लिए तैयार की गई वृहद योजना के लिए 882 करोड़ 87 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है."
सीएम नीतीश ने आगे बताया, "इस योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा. मैंने अगस्त महीने तक इसका शिलान्यास कराने का निर्देश दिया है. हम लोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं. इसका श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर समग्र विकास किया जाएगा. पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण सभी देशवासियों के लिए और विशेष रूप से हम सभी बिहारवासियों के लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है.
बता दें कि नीतीश कुमार ने 22 जून को जानकी मंदिर के डिजाइन का अनावरण किया था. सीतामढ़ी जिले से लगभग पांच किलोमीटर पश्चिम दिशा की तरफ स्थित पुनौरा धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु आते हैं. वहीं, पूर्व में स्टेट कैबिनेट ने पुनौरा धाम के समग्र विकास के लिए 120 करोड़ रुपए मंजूर किए थे.
aajtak.in