वोटों की गिनती से पहले भूपेश बघेल का आरोप, बोले- वोटिंग के दिन इस्तेमाल होने वाली मशीनों के नंबर बदले गए

India Today Axis My India के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में एनडीए को छह फीसदी वोट प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. जहां पिछले चुनाव में 51 फीसदी वोट मिले थे, वहीं इस बार 57 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं सीटों की बात करें तो इस बार एनडीए को 10-11 सीटें मिलने की संभावना हैं.

Advertisement
भूपेश बघेल-फाइल फोटो भूपेश बघेल-फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वोटिंग के दौरान इस्तेमाल होने वाले मशीनों के बदलने का आरोप लगाया है. बघेल का आरोप है कि चुनाव में जो मशीन इस्तेमाल किए गए थे उनके नंबर बदल गए हैं. पूर्व सीएम ने इस बारे में ट्वीट किया. भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा, चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नंबर दिए थे. इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल है.

Advertisement

मेरे चुनाव क्षेत्र राजनादगांव मतदान के बाद फ़ॉर्म 17सी में जो जानकारी दी गई है‌ उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं. जिन बूथों पर नंबर बदले हैं उससे हज़ारों वोट प्रभावित होते हैं. और भी कई लोकसभा क्षेत्रों में यही शिकायतें मिली हैं. हम राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं.

उन्होंने चुनाव आयोग के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा, @ECISVEEP को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं और चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन ज़िम्मेदार होगा? बदले हुए नंबरों की सूची बहुत लंबी है पर एक छोटी सी लिस्ट आप सबके सामने है.

भूपेश बघेल के ट्वीट को शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी सवाल उठाए हैं. संजय सिंह ने X पर लिखा, ये बहुत ही गंभीर मामला है. क्या वाक़ई EVM बदल दी गई है? @ECISVEEP तुरंत हस्तक्षेप करे और इस पर जवाब दे. संजय सिंह ने चुनाव आयोग से इस पर जवाब देने की मांग की है.

Advertisement


चुनाव आयोग ने दिया जवाब
भूपेश बघेल के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया. EC ने X पर कहा, राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार के साथ शेयर की गई EVM की संख्या में कथित मिसमैच फैक्ट पर आधारित नहीं है. आयोग ने कहा कि शेयर की गई मशीनें लिस्ट के अनुसार ही हैं. मतदान और मॉक पोल के दौरान कुछ तकनीकी खराबी के कारण बदली गई मशीनों की सूची भी उम्मीदवारों के साथ साझा की गई है. इसके अलावा, मतदान एजेंटों ने मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम को सील करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेपर सील पर हस्ताक्षर किए हैं. मतदान के अगले दिन स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जांच के दौरान, किसी भी उम्मीदवार की ओर से ऐसा कोई मुद्दा नहीं उठाया गया. चुनाव आयोग ने आरोप को निराधार बताया.

 




चुनाव आयोग के जवाब के बाद भूपेश बघेल ने एक बार फिर X के जरिये सवाल उठाया. उन्होंने निर्वाचन आयोग से पूछा, अफ़सोस है @ECISVEEP कि आप जो कह रहे हैं वह तथ्यात्मक रूप से गलत है.

निर्वाचन आयोग की ओर से पोलिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के नंबर Randomization Report में दिए गए. आयोग की ओर से मॉक पोल के दौरान निरस्त की गई/नई मशीनों की जानकारी के नंबर दिये गए. आयोग की ओर से डिटेल्ड कमिशनिंग रिप्लेस्ड रिपोर्ट में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के नंबर दिए गए. चुनाव के बाद में फॉर्म 17 C में मशीनों के नंबर दिए गए. 

Advertisement

आयोग की ओर से एक ही बूथ जहां न ही मशीन बदली गई न ही निरस्त की गई वहां के लिए ( Randomization Report और फॉर्म 17 C में ) दो अलग अलग नंबर दिए गए हैं. बताइए इसके सही किसे माना जाए ? एक बूथ पर दो नंबर के मशीन कैसे हो सकते हैं?

एग्जिट पोल में NDA को बढ़त
India Today Axis My India के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में एनडीए को छह फीसदी वोट प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. जहां पिछले चुनाव में 51 फीसदी वोट मिले थे, वहीं इस बार 57 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं सीटों की बात करें तो इस बार एनडीए को 10-11 सीटें मिलने की संभावना हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक को 0 से 1 सीट मिलने की बात कही जा रही है.

2019 में क्या रहा था रिजल्ट
2019 में भी बीजेपी को 11 में से मिले थे 9 सीट पिछली बार 2019 लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 11 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के खाते में दो सीट आई थी. इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस में कौन कितनी सीटों पर आगे रहता है. चार जून को अंतिम फैसला आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे में इस बात का पता चल जाएगा.

Advertisement

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर नजर छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर पहले, दूसरे और तीसरे चरण में वोटिंग संपन्न हो गई. पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को तीन सीटों पर महासंमद, कांकेर और राजनंदगांव में मतदान संपन्न हुआ. वहीं तीसरे चरण में सात मई को रायगढ़, जंगीर चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, सरजुगा और रायपुर में वोटिंग संपन्न हो चुकी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement