भोपाल: हमीदिया कॉलेज कैंपस में बनी मस्जिद की अजान से स्टूडेंट्स की पढ़ाई हो रही प्रभावित, प्रिंसिपल ने सरकार को लिखी चिट्ठी

भोपाल के हमीदिया कॉलेज में मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज और जमीन विवाद को लेकर प्रिंसिपल की शिकायत के बाद मामला तूल पकड़ रहा है. एक ओर कॉलेज प्रशासन मस्जिद को अतिक्रमण बता रहा है, वहीं मुस्लिम संगठनों का दावा है कि मस्जिद 300 साल पुरानी है. अब यह विवाद राजनीतिक रंग ले चुका है, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं.

Advertisement
भोपाल कॉलेज कैंपस में बनी मस्जिद की सरकार से की गई शिकायत भोपाल कॉलेज कैंपस में बनी मस्जिद की सरकार से की गई शिकायत

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

भोपाल के प्रतिष्ठित हमीदिया कॉलेज, जिसे पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज के नाम से भी जाना जाता है, इन दिनों एक बड़े विवाद के केंद्र में है. कॉलेज की प्रिंसिपल पुष्पलता चौकसे ने मस्जिद के लाउडस्पीकर से आने वाली अजान की आवाज और जमीन पर कथित अतिक्रमण को लेकर शासन से शिकायत की है. इस शिकायत ने शैक्षणिक संस्थान के भीतर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

Advertisement

प्रिंसिपल चौकसे का आरोप है कि जिस जमीन पर विज्ञान संकाय की इमारत बननी थी, वहां मस्जिद का निर्माण कर लिया गया है. उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर कॉलेज की जमीन का सीमांकन करने की मांग की है. उनका कहना है कि मस्जिद से आने वाली अजान की आवाज से कक्षाओं और परीक्षाओं के दौरान छात्रों को पढ़ाई में बाधा होती है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में भोपाल कलेक्टर को अवगत कराया गया, जिन्होंने अधिकारियों को सीमांकन के निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें: VIP ट्रेनों पर बढ़ता खतरा... शताब्दी और राजधानी के कांच फोड़े, वंदे भारत में गुंडों का धावा, भोपाल-दिल्ली रूट पर दहशत का मंजर

पढ़ाई के दौरान आती है अजान की आवाज

प्रिंसिपल की इस शिकायत के बाद जब आजतक की टीम मौके पर पहुंची, तो पाया कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अजान की आवाज स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही थी. कॉलेज की लाइब्रेरियन अमिता सिंह ने मस्जिद का स्थान भी दिखाया, जो लाइब्रेरी की दीवार से सटी हुई है. उन्होंने बताया कि कई बार लाइब्रेरी में चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिसकी शिकायत पुलिस में की जा चुकी है.

Advertisement

मस्जिद के 300 साल पुरानी होने का दावा

दूसरी ओर, मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद फारुख ने प्रिंसिपल के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मस्जिद करीब 300 साल पुरानी है और यह वक्फ की जमीन पर बनी हुई है, न कि कॉलेज की जमीन पर. उन्होंने सवाल उठाया कि सिर्फ मस्जिद की ही शिकायत क्यों की जा रही है, जबकि पास में मंदिर भी है, जिसकी आवाज की शिकायत नहीं की गई. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के दौरान अजान की आवाज कम कर दी जाती है.

यह भी पढ़ें: ₹285 का इंजेक्शन 2100 में खरीद रहा भोपाल AIIMS, दिल्ली से जांच के लिए पहुंची केंद्र की टीम, डायरेक्टर समेत अन्य से पूछताछ

कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने

यह विवाद अब राजनीतिक रंग ले चुका है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रिंसिपल का समर्थन करते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस और मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन बताया है. वहीं, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रिंसिपल पर राजनीतिक मंशा से प्रेरित होने का आरोप लगाया और कहा कि मस्जिद कमेटी ने पहले ही लाउडस्पीकर की आवाज़ नियंत्रित करने की बात कही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement