Eid Mubarak: इस साल ऐसे करें ईद मुबारक, पढ़िए Best Eid Wishes, Messages, Quotes, Shayari

Eid Wishes 2022: पूरे रमजान में शिद्दत से रोज़ा रखने के बाद ईद का चांद देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं. ईद का खूबसूरत और खास चांद लोगों के जीवन में नई रोशनी लेकर आता है. सभी अपने और अपने प्रियजनों के लिए दुआएं करते हैं और मुबारकबाद देते हैं. इस साल ये प्यारे मैसेज भेजकर अपने करीबियों को मुबारकबाद दें.

Advertisement
Eid 2022 : कल मनाई जाएगी ईद (फोटो- रॉयटर्स) Eid 2022 : कल मनाई जाएगी ईद (फोटो- रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

Eid Wishes, Messages, Quotes 2022:  ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म के लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं. इस दिन हर घर से सेवइयों की महक आ रही होती है. तरह-तरह के पकवानों के साथ मेहमानों का स्वागत किया जाता है. और ईद के चांद के सामने दुआएं पढ़ी जाती हैं.  
 

Eid Mubarak 2022 Wishes, Messages, Quotes, SMS, Shayari

> ज़िन्दगी में कोई भी पल खुशियों से कम ना हो,
अल्लाह रखे आपको हमेशा सलामत क्योंकि,
आपके बिना हमारा कोई काम न हो. ईद मुबारक.

Advertisement

> इस ईद दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको
ईद मुबारक़

> सभी गम भुलाओं गाओ खुशियों के गीत
यही पैगाम लेकर आई है ईद.

> ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता.
बच्चों के तरह दौड़ के आ सीने से लग जा 
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता
ईद 2022 मुबारक!

> ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखे वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना.

> कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना, 
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना, 
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे, 
कोई हमारी तरह कहे तो बताना। 
Eid Mubarak

Advertisement

> चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको;
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको;
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से;
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको.
ईद मुबारक़!

> सूरज की किरणें तारों की बहार;
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार.
ईद मुबारक!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement