बेंगलुरु में कचरा ट्रक में मिला था महिला का शव, 20 घंटों में पकड़ा गया आरोपी लिव- इन पार्टनर

बेंगलुरु के चन्नमनाकेरे स्केटिंग ग्राउंड के पास कचरा गाड़ी में मिले महिला के शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने हत्या के आरोपी महिला के ही लिव- इन - पार्टनर को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
20 घंटों में पकड़ा गया महिला की हत्या का आरोपी लिव- इन पार्टनर  20 घंटों में पकड़ा गया महिला की हत्या का आरोपी लिव- इन पार्टनर

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

बेंगलुरु के चन्नमनाकेरे स्केटिंग ग्राउंड के पास हाल में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. इस महिला का शव रविवार रात बीबीएमपी कचरा ट्रक की पिछली लिफ्ट में फेंका हुआ पाया गया था. शुरुआत में महिला की पहचान नहीं हो सकी थी और पुलिस इसे रेप के बाद हत्या का मामला मान रही थी. लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.

Advertisement

मालूम हुआ कि 40 साल की मृत महिला की कथित तौर पर उसके लिव-इन पार्टनर ने हत्या की है. उसने बाद में उसके शव को करीब 20 किलोमीटर दूर ले जाकर कचरा गाड़ी में फेंक दिया. असम के 33 साल के शम्सुद्दीन के रूप में पहचाने गए आरोपी को अपराध के 20 घंटे के भीतर चेन्नम्मन केरे अचुकट्टू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दक्षिण डिवीजन के डीसीपी लोकेश बी जगलासर के अनुसार, स्थानीय निवासियों की शिकायत के बाद बेड इलाके में रात करीब 2 बजे शव बरामद किया गया था. हत्या का मामला तुरंत दर्ज कर लिया गया.

हुलीमावु पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत रहने वाली मृतक महिला विधवा थी और पिछले डेढ़ साल से शम्सुद्दीन के साथ रिलेशनशिप में थी. चार महीने पहले, दोनों एक साथ रहने लगे. वे लोगों के आगे खुद को शादीशुदा जोड़ा बताते थे. दोनों हुलीमावु के पास एक ही हाउसकीपिंग मटीरियल कंपनी में काम करते थे, जहां उनकी पहली मुलाकात हुई थी.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि लगातार झगड़ों के कारण रिश्ते में तनाव आ गया था. पीड़िता आशा कथित तौर अक्सर देर रात तक फोन पर बात करती थी, जिससे दोनों को बीच बहस होती थी. घटना की रात शम्सुद्दीन कथित तौर पर नशे में घर लौटा और दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. गुस्से में आकर उसने गला घोंटकर आशा की हत्या कर दी.

हत्या करने के बाद शम्सुद्दीन कथित तौर पर शव को एक बैग में भरकर अपनी बाइक पर ले गया और घटनास्थल से भागने से पहले करीब 20 किलोमीटर दूर एक कचरा ट्रक में फेंक दिया.

घर और आस-पास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को आरोपी की बाइक का पता लगाने में मदद मिली. फुटेज के आधार पर पुलिस ने शम्सुद्दीन को ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement