बेंगलुरु भगदड़ मामला: कर्नाटक HC ने सिद्धारमैया सरकार से पूछे 9 सवाल, राज्य सरकार ने मांगा वक्त

बेंगलुरु भगदड़ से जुड़े मामले में गिरफ्तारियों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से 9 सवाल पूछे, जिनका जवाब देने के लिए राज्य सरकार ने वक्त मांगा है.

Advertisement
बेंगलुरु भगदड़ मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से पूछे सवाल. (AP) बेंगलुरु भगदड़ मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से पूछे सवाल. (AP)

नलिनी शर्मा

  • बेंगलुरु,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेंगलुरु भगदड़ मामले में गिरफ्तारियों से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई. न्यायालय ने जवाबदेही पर जोर दिया और घटना और उसके बाद की स्थिति से निपटने के सरकार के तरीके पर गंभीर सवाल उठाए.

कर्नाटक हाईकोर्ट ने सोमवार मामले की सुनवाई करते हुए सरकार की कार्रवाई का ब्यौरा मांगा और कर्नाटक सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे महाधिवक्ता (AG) से स्पष्टीकरण के लिए कई तीखे सवाल पूछे.

Advertisement

'कोर्ट को जानकारी देने में हुई चूक'

अदालत को बताया गया कि भगदड़ की जांच अपराध जांच विभाग (CID) को सौंप दी गई है. हालांकि, बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) द्वारा अभी-भी  गिरफ्तारियां की जा रही हैं और कब्बन पार्क पुलिस अभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रही है.

वहीं, जब अटॉर्नी जनरल ने मामले के स्थानांतरण के बारे में अदालत को सूचित करने में प्रक्रियागत चूक की बात स्वीकार की, तो उच्च न्यायालय ने राज्य से नौ प्रमुख प्रश्न पूछे.

  • विक्ट्री परेड समारोह का फैसला कब और किसने किया और इसे कैसे आयोजित करने का फैसला हुआ?
  • ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाए गए?
  • लोगों और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाए गए?
  • समारोह स्थल पर मेडिकल और अन्य सुविधाओं की क्या व्यवस्था थी?
  • हादसे में घायलों को तुरंत मेडिकल सहायता दी गई थी? यदि नहीं, तो क्यों?
  • हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने में कितना वक्त लगा?
  • क्या किसी आयोजन या किसी तरह के उत्सव में 50,000 या उससे ज्यादा की भीड़ को प्रबंधित करने के लिए कोई SOP बनाई गई है?
  • क्या समारोह आयोजित करने के लिए कोई अनुमति मांगी गई थी?

राज्य सरकार ने मांगा वक्त

Advertisement

कोर्ट द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने के लिए राज्य सरकार ने वक्त मांगा है तथा उम्मीद है कि वह अपना जवाब सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत करेगा.

एजी ने अदालत को बताया कि आरोपी व्यक्ति अपनी गिरफ़्तारी की वैधता को चुनौती देने और राहत पाने के लिए जांच और गिरफ़्तारी एजेंसियों के बीच विसंगति का हवाला दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि न्याय के हित में खुली अदालत में आगे की जानकारी नहीं बताई जा सकती है.

सोमवार को भगदड़ के सिलसिले में गिरफ्तार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अधिकारी निखिल सोसले ने अदालत को बताया कि उनकी गिरफ्तारी अवैध थी. कार्यक्रम आयोजक डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी याचिका में दावा किया कि मुख्यमंत्री ने सम्मान समारोह में सभी को आमंत्रित किया था.

आपको बता दें कि 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 अन्य घायल हुए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement