बेंगलुरु भगदड़ मामले में एक्शन... RCB, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड पर FIR दर्ज

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को हुई भगदड़ मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, KSCA के अधिकारियों और RCB खिलाड़ियों के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन सभी ने कार्यक्रम के आयोजन और भीड़ प्रबंधन में गंभीर लापरवाही बरती, जिससे यह त्रासदी घटी.

Advertisement
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ डीके शिवकुमार (File Photo) चिन्नास्वामी स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ डीके शिवकुमार (File Photo)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को हुई भगदड़ मामले में पुलिस ने IPL टीम RCB के खिलाफ केस दर्ज किया है. कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर, इवेंट कंपनी DNA नेटवर्क्स और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है. 

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (हत्या न होकर भी जान लेने जैसा अपराध), धारा 125(12) (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), धारा 142 (अवैध जमावड़ा), धारा 121 (अपराध में उकसावे की भूमिका) और धारा 190 (अवैध जमावड़े के सदस्य द्वारा किए गए अपराधों के लिए उत्तरदायित्व) के तहत के FIR दर्ज की है.

Advertisement

सीएम और RCB खिलाड़ियों के खिलाफ भी शिकायत 

वहीं एक अधिवक्ता नटराजा शर्मा ने इस मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, KSCA के अधिकारियों और RCB खिलाड़ियों के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन सभी ने कार्यक्रम के आयोजन और भीड़ प्रबंधन में गंभीर लापरवाही बरती, जिससे यह त्रासदी घटी. 

भगदड़ में 11 लोगों की मौत, कई घायल

बता दें कि बुधवार को ये हादसा उस वक्त हुआ जब हजारों की भीड़ RCB के 18 साल बाद IPL ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में जाने के लिए उमड़ी थी. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की विक्ट्री परेड निकाली जानी थी, इसी में शामिल होने के लिए लोग पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. कई लोग कुचल गए और दर्जनों घायल हो गए. 

Advertisement

हादसा कैसे हुआ?

हजारों की संख्या में RCB फैन्स अपनी टीम को चियर करने और विजेता खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान भारी भीड़ एक नाले पर डाले गए अस्थायी स्लैब पर खड़ी हो गई. बताया जा रहा है कि स्लैब लोगों का भार नहीं झेल सका और अचानक टूट गया, जिससे भगदड़ मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टूटते स्लैब के साथ कई लोग नीचे गिर गए और भीड़ में कुचल गए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement