बेंगलुरु में बारिश का कहर, अंडरपास में वाहन डूबने से महिला की मौत, 7 लोग थे सवार

बचाव दल ने उसके पांच रिश्तेदारों को बचा लिया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि वाहन के अंदर चालक सहित सात लोग थे. दरवाजे बंद होने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके. सिद्धारमैया ने घटनास्थल और निजी अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने रेखा के परिवार को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया.

Advertisement
अस्पताल में पीड़ितों से मिलते सिद्धारमैया अस्पताल में पीड़ितों से मिलते सिद्धारमैया

सगाय राज / नागार्जुन

  • बेंगलुरू,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

बेंगलुरू में रविवार शाम को एक 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई. दरअसल, महिला और उसके पांच रिश्तेदार एक मल्टी-पर्पज व्हीकल (MPV) के अंदर फंस गए जिससे महिला की मौत हो गई. मल्टी-पर्पज व्हीकल रविवार शाम केआर सर्कल अंडरपास में पानी में डूब गई थी.

हालांकि, बचाव दल ने उसके पांच रिश्तेदारों को बचा लिया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि वाहन के अंदर चालक सहित सात लोग थे.

Advertisement

दरवाजे बंद होने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके. बेंगलुरु में रह रही आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की रहने वाली पीड़ित भानु रेखा ने बारिश का पानी पी लिया और पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

सिद्धारमैया ने घटनास्थल और निजी अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने रेखा के परिवार को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया.

पुलिस के मुताबिक, जनता ने केआर सर्किल अंडरपास पर एक एमपीवी को बाढ़ में डूबते हुए देखा था और उन्होंने लोगों को इसके बारे में सतर्क किया था. लोगों ने आग व इमरजेंसी कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद एक बचाव दल मौके पर पहुंचा और कार से तीन महिलाओं सहित सात लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहा. सभी छह खतरे से बाहर हैं. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही भानु रेखा ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

बेंगलुरू में केआर सर्किल पर सबवे को बैरिकेडिंग कर दिया गया था, क्योंकि भारी बारिश के कारण सबवे में पानी भर गया था. बावजूद इसके कैब चालक उधर से ही गुजरा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement