बेंगलुरु में बारिश का कहर... पानी निकालते वक्त करंट से बुज़ुर्ग और 12 साल के बच्चे की मौत

बेंगलुरु के BTM लेआउट स्थित मधुवन अपार्टमेंट में सोमवार शाम बारिश के बाद हुए जलभराव से निपटने के दौरान करंट लगने से 63 वर्षीय मनमोहन कामत और 12 वर्षीय दिनेश की मौत हो गई. दोनों पानी निकालने के लिए मोटर चला रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट हुआ. दिनेश नेपाली मूल के मजदूर का बेटा था. पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

सगाय राज

  • बेंगलुरु ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

बेंगलुरु में सोमवार को हुई भारी बारिश ने शहरवासियों की ज़िंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया. BTM लेआउट स्थित मधुवन अपार्टमेंट में जलभराव की समस्या से निपटने की कोशिश में दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान 63 वर्षीय मनमोहन कामत और 12 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार शाम करीब 6:15 बजे की है जब मनमोहन कामत जिस अपार्टमेंट में रह रहे थे उसके ही बेसमेंट में भरे पानी को निकालने के लिए बाहर से मोटर लाकर पंप चालू करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के चलते उन्हें तेज करंट लगा और वे मौके पर ही गिर पड़े.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सिलिकॉन सिटी' के घर-दफ्तरों में पानी, सड़कों पर बोट... 7 Videos में देखें बेंगलुरु की 'जल प्रलय'

उसी समय अपार्टमेंट परिसर में कार्यरत नेपाली मूल के मजदूर का बेटा दिनेश भी वहां मौजूद था. वह मनमोहन की मदद कर रहा था और उसे भी करंट लग गया. दोनों को तुरंत पास के सेंट जॉन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) फातिमा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बारिश के कारण पानी बेसमेंट में भर गया था और अपार्टमेंट प्रशासन जलनिकासी के लिए तत्पर नहीं था. वहीं, यह हादसा दिनभर की बारिश के चलते शहर में हुई तीसरी मौत थी, जिससे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि क्यों समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement