बेंगलुरु में बेवफाई के शक में पत्नी की हत्या, बीच सड़क पति ने रेता गला

बेंगलुरू के इलेक्ट्रॉनिक सिटी में प्रगति नगर के पास एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
घटना के संबंध में जानकारी देते पुलिस अधिकारी घटना के संबंध में जानकारी देते पुलिस अधिकारी

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

बेंगलुरू के इलेक्ट्रॉनिक सिटी में प्रगति नगर के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने बेवफाई के शक में दिनदहाड़े अपनी पत्नी का गला रेत दिया. बताया जाता है कि पीड़िता शारदा (35) काम के बाद घर लौट रही थी और अपने बच्चों के लिए बिस्किट खरीद रही थी, तभी उसके पति कृष्णप्पा ने उस पर हमला कर दिया.

Advertisement

बागेपल्ली निवासी कृष्णप्पा शराब पीने का आदी है और उसका अपनी पत्नी से अक्सर बेबुनियाद आरोपों को लेकर झगड़ा होता रहता था. पहले भी दोनों के बीच विवाद हो चुका था और कुछ समय के लिए अलग रहने के बावजूद वह दो महीने पहले वापस लौटा और फिर से मारपीट शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: मर्डर किया और हवाई फायरिंग करते हुए भागे... आपसी रंजिश में 26 साल के युवक की हत्या

शनिवार शाम को गुस्से में आकर उसने शारदा को सड़क पर रोक लिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया. जब वह भागने की कोशिश कर रहा था, तो सतर्क स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

डीसीपी साउथ ईस्ट सारा फातिमा और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है. डीसीपी साउथ सारा फातिमा ने बताया कि रात करीब 8 बजे हमें कंट्रोल रूम पर कॉल आया. 

Advertisement

जिसके बाद हमारे गश्ती पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच करने पर मृतक की पहचान 35 वर्षीय शारदा के रूप में हुई. फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. मामले में एक व्यक्ति को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है. जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement