बेंगलुरु के बस स्टैंड पर मिला विस्फोटक, प्लास्टिक के कवर में छिपाकर रखी गईं जिलेटिन स्टिक, जांच में जुटी पुलिस और ATS

पश्चिमी बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिलेटिन स्टिक और डेटोनेटर अलग-अलग रखे गए थे. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह विस्फोटक वहां किसने और किस उद्देश्य से रखा था. किसी संदिग्ध की पहचान या गिरफ्तारी की भी पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement
कलसिपाल्या बस स्टैंड पर 6 जिलेटिन स्टिक मिली हैं (Photo: ITG)) कलसिपाल्या बस स्टैंड पर 6 जिलेटिन स्टिक मिली हैं (Photo: ITG))

सगाय राज

  • बेंगलुरु ,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

बेंगलुरु के व्यस्त कलसिपाल्या BMTC बस स्टैंड पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां प्लास्टिक कवर में छिपाकर रखे गए विस्फोटक बरामद किए गए. मौके से कुल 6 जिलेटिन स्टिक और कुछ डेटोनेटर बरामद हुए, जिन्हें बस स्टैंड परिसर में बने शौचालय के बाहर एक कैरी बैग में रखा गया था. घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और मौके पर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई.

Advertisement

जानकारी मिलते ही कलसिपाल्या थाना पुलिस और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके का गहन निरीक्षण किया. घटनास्थल को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

इस घटना की पुष्टि करते हुए पश्चिमी बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिलेटिन स्टिक और डेटोनेटर अलग-अलग रखे गए थे. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह विस्फोटक वहां किसने और किस उद्देश्य से रखा था. किसी संदिग्ध की पहचान या गिरफ्तारी की भी पुष्टि नहीं हुई है.

क्या होते हैं जिलेटिन स्टिक?

जिलेटिन स्टिक एक सस्ता और शक्तिशाली विस्फोटक होता है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर खनन, सड़क निर्माण, रेलवे, सुरंग आदि बनाने के कार्यों में किया जाता है. ये स्टिक अकेले विस्फोट नहीं कर सकतीं, इसके लिए डेटोनेटर की जरूरत होती है. गलत हाथों में जाने पर यह गंभीर खतरा बन सकती हैं.

Advertisement

फिलहाल जांच एजेंसियां हर एंगल से इस मामले की पड़ताल कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं था. पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत देने की अपील की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement