बेंगलुरु: नाबालिग से रेप के आरोप में बैडमिंटन कोच गिरफ्तार, फोन में मिली लड़कियों की न्यूड तस्वीरें

आरोपी सुरेश बालाजी तमिलनाडु का रहने वाला है, जो स्थानीय बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र में कोच के तौर पर काम कर रहा था. पीड़िता दो साल पहले उसकी कोचिंग में शामिल हुई थी. ट्रेनिंग के बहाने वह बार-बार लड़की को अपने घर ले जाता था और चुप रहने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करता था.

Advertisement
बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया (प्रतीकात्मक तस्वीर) बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

बेंगलुरु के हुलीमावु इलाके से बाल यौन शोषण का एक भयावह मामला सामने आया है. 26 वर्षीय बैडमिंटन कोच को 16 वर्षीय लड़की से बलात्कार करने और अन्य नाबालिगों से संबंधित अश्लील सामग्री रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी सुरेश बालाजी तमिलनाडु का रहने वाला है, जो स्थानीय बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र में कोच के तौर पर काम कर रहा था. पीड़िता दो साल पहले उसकी कोचिंग में शामिल हुई थी. ट्रेनिंग के बहाने वह बार-बार लड़की को अपने घर ले जाता था और चुप रहने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करता था.

Advertisement

यह अपराध तब प्रकाश में आया जब छुट्टियों में अपनी दादी से मिलने गई लड़की ने गलती से अपनी दादी के फोन से कोच को न्यूड तस्वीर भेज दी. इससे हैरान होकर दादी ने बच्ची के माता-पिता को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.

हुलीमावु पुलिस ने सुरेश बालाजी को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया. इसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए. उसके फोन में 13 से 16 साल की उम्र की आठ नाबालिग लड़कियों की न्यूड तस्वीरें और वीडियो पाए गए. जांच से पता चला कि कोच ने ट्रेनिंग सेंटर की कई लड़कियों का शोषण किया होगा.

आरोपी को 8 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement