अमित मालवीय पर आरोपों को लेकर शांतनु सिन्हा ने मारी पलटी, कहा- कांग्रेस फैला रही है झूठ

शांतनु ने कहा कि मैं ये स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि इस पोस्ट का उद्देश्य मालवीय की छवि खराब करना नहीं था बल्कि एक चेतावनी की तरह था कि वह हनीट्रैप में नहीं फंसे. अगर मेरी पोस्ट के गलत संदर्भ से मालवीय या कोई और आहत हुआ हो या इससे मेरी पार्टी पर असर हुआ हो. तो मुझे इसका खेद है. मैंने इस पोस्ट में कुछ भी अनर्गल नही लिखा है. इस वजह से मैं अपनी उस पोस्ट को हटा रहा हूं.

Advertisement
अमित मालवीय अमित मालवीय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

पश्चिम बंगाल के एक शख्स शांतनु सिन्हा ने बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय पर यौन शोषण जैसे बेहद गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों के बाद मालवीय ने उन पर 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया था. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के बीच अब सिन्हा ने अपने आरोप वापस लेते हुए सफाई दी है. 

शांतनु सिन्हा ने कहा है कि ये बहुत पीड़ादायक है कि इस देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी कांग्रेस मेरे फेसबुक अकाउंट से की गई पोस्ट को तोड़-मरोड़कर पेश कर अमित मालवीय और बीजेपी के खिलाफ नफरती प्रचार कर रही है.  

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेरी पोस्ट में कहीं भी नहीं कहा गया है कि मालवीय महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं. बल्कि मैंने कांग्रेस पार्टी की ओर से फैलाए हनीट्रैप के जाल को लेकर अपना डर जाहिर किया था. हम कैलाश विजयवर्गीय, सिद्धार्थ नाथ सिंह और प्रदीप जोशी के कार्यकाल के दौरान भी इस तरह के हनीट्रैप के मामले देख चुके हैं. ममता बनर्जी कई बार हनीट्रैप की इन क्लिप को सार्वजनिक करने की धमकी दे चुकी हैं.

शांतनु ने कहा कि मैं ये स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि इस पोस्ट का उद्देश्य मालवीय की छवि खराब करना नहीं था बल्कि एक चेतावनी की तरह था कि वह हनीट्रैप में नहीं फंसे. अगर मेरी पोस्ट के गलत संदर्भ से मालवीय या कोई और आहत हुआ हो या इससे मेरी पार्टी पर असर हुआ हो. तो मुझे इसका खेद है. मैंने इस पोस्ट में कुछ भी अनर्गल नही लिखा है. इस वजह से मैं अपनी उस पोस्ट को हटा रहा हूं.

Advertisement

शांतनु खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का सदस्य बताया है. इसके साथ ही उनका कहना है कि वह बंगाल एबीवीपी के पूर्व सचिव हैं. 

बता दें कि शांतनु सिन्हा ने बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय पर महिलाओं के यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इसके बाद मालवीय ने उन्हें 10 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा था. इस नोटिस में कहा गया था कि इन आरोपों की प्रकृति बेहद आक्रामक है, क्योंकि इनमें मेरे मुवक्किल (मालवीय) द्वारा कथित तौर पर यौन शोषण का झूठा आरोप लगाया गया है. यह मेरे मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा के लिए घातक रूप से हानिकारक है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement