38 साल की भारतीय नर्स निमिषा प्रिया यमन में अपने कारोबारी साझेदार, एक यमनी नागरिक की हत्या के आरोप में मौत की सजा पा चुकी थीं और 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी. फिर भारत सरकार के कूटनीतिक प्रयासों के चलते उनकी सजा पर रोक लग गई.
निमिषा अकेली नहीं हैं. विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 10,000 से ज्यादा भारतीय नागरिक दुनिया भर की जेलों में बंद हैं. राज्यसभा में 20 मार्च को दिए एक जवाब में विदेश राज्य मंत्री किर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि भारत सरकार विदेशों में बसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, भलाई और कानूनी अधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है फिर चाहे वे जेल में हों या बाहर.
किन देशों में सबसे ज्यादा भारतीय कैदी?
इस जवाब के साथ एक पूरा डेटा सेट भी जारी किया गया जिसमें देशवार भारतीय कैदियों की संख्या दी गई. इसमें सबसे ज्यादा सऊदी अरब में 2,633 भारतीय कैदी हैं. वहीं यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में 2,518 भारतीय कैदी हैं. नेपाल में 1,317 भारतीय, यूके (ब्रिटेन) में 288, अमेरिका में 169 भारतीय कैदी बंद हैं.
सबसे ज्यादा कैदी खाड़ी देशों में
सऊदी अरब, यूएई, कतर और कुवैत इन्हीं चार खाड़ी देशों में कुल मिलाकर भारतीय कैदियों का 60% से ज्यादा हिस्सा है. दक्षिण एशिया के पड़ोसी देशों में भी बड़ी संख्या में भारतीय जेलों में हैं.
चीन पाकिस्तान में कितने भारतीय कैदी
पाकिस्तान: 266
चीन: 173
श्रीलंका: 98
भूटान: 69
मौत की सजा का भी सामना कर रहे भारतीय
निमिषा की तरह कुछ भारतीय ऐसे हैं जो विदेश में मौत की सजा पाए हुए हैं लेकिन अब तक फांसी नहीं दी गई है. यूएई में ऐसे 25 भारतीय फांसी की सजा पा चुके हैं. वहीं सऊदी अरब में 11 भारतीय, मलेशिया में 6 भारतीय फांसी की सजा प्राप्त हैं.
शुभम सिंह