बेंगलुरु में मेट्रो पिलर गिरने से मां-बेटे ने गंवाई जान, मेट्रो हेड ने किया 20 लाख के मुआवजे का ऐलान

बेंगलुरु में मेट्रो के पिलर गिरने से एक महिला और उसके बेटे की जान चली गई. इस हादसे के बाद बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पीड़ित परिवार को 20 लाख का मुआवजा देने की बात कही है. साथ ही ठेकेदार और संबंधित इंजीनियर्स को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. IISc से जांच कर रिपोर्ट देने का अनुरोध किया जाएगा.

Advertisement
बेंगलुरु में मेट्रो पिलर गिरने के बाद मुआवजे का ऐलान बेंगलुरु में मेट्रो पिलर गिरने के बाद मुआवजे का ऐलान

सगाय राज / नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को मेट्रो के एक निर्माणाधीन पिलर के गिरने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में मां-बेटे की जान चली गई, वहीं उसी परिवार के दो अन्य लोग घायल हो गए जिनका कि अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी अंजुम परवेज ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और हुए पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही बेंगलुरु मेट्रो का पिलर ढहने के मामले में FIR भी दर्ज की गई है. 

Advertisement

इस हादसे को लेकर मेट्रो के प्रोजेक्ट हेड ने कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक ये हादसा कैसे हुआ, यह जानने के लिए हमें ड्राइंग टेबल पर जाना होगा. मेट्रो हेड ने कहा कि कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता उच्च स्तर की है. मेट्रो प्रमुख का कहना है कि एहतियात के तौर पर इसे स्थिर करने के लिए स्टील के तार बांधे गए हैं. इस मामले पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने डीसीपी ईस्ट और बेंगलुरु मेट्रो के एमडी को तलब किया और उनके आवास पर बैठक की है. वे घटना की जानकारी ले रहे हैं.

ठेकेदार और इंजीनियर्स को नोटिस

इस मामले में BMRCL ने कहा है कि ठेकेदार व संबंधित इंजीनियर्स को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. IISc से जांच कर रिपोर्ट देने का अनुरोध किया जाएगा. एक आंतरिक टीम भी मामले की जांच करेगी.

Advertisement

महिला के पिता ने शव लेने से किया इनकार

मृतक महिला के पिता ने अस्पताल से शव लेने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि कर्नाटक के सीएम को यहां आना चाहिए और मेट्रो पिलर के निर्माण में शामिल ठेकेदार का लाइसेंस रद्द करना चाहिए, तभी हम शव लेंगे.

कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

इस हादसे पर कांग्रेस प्रवक्त रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सवाल खड़े किए हैं. सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा मेट्रो का खंभा गिरने से एक मासूम मां और उसके बच्चे की मौत के बारे में सुनकर गहरा दुख और पीड़ा हुई. यह पीड़ा का भाव आज हम में से हर किसी से सवाल करता है. सुरजेवाला ने दो सवाल लिखे. क्या मेट्रो का पिलर निर्माण की खराब गुणवत्ता के कारण गिरा? क्या कोई इसकी जिम्मेदारी लेगा?

कर्नाटक कांग्रेस ने साधा निशाना

इस हादसे के बाद कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरु में मेट्रो का पिलर ढह गया. यह '40% कमीशन' सरकार का नतीजा है. विकास कार्यों में कोई गुणवत्ता नहीं है. लोगों का इस सरकार पर से भरोसा उठते जा रहा है. हर जगह सिर्फ भ्रष्टाचार है.

हादसे में दो लोगों की गई जान

बता दें कि इस हादसे की चपेट में बाइक पर सवार एक परिवार आ गया. हादसे में पति-पत्नी और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक हादसा कल्याण नगर से एचआरबीआर लेआउट के रास्ते में नगवारा में हुआ. बेंगलुरु ईस्ट के डीसीपी डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया कि दंपति अपने बेटे और बेटी के साथ बेंगलुरु हेब्बल की ओर जा रहे थे, तभी मेट्रो का पिलर ओवरलोड होकर बाइक पर जा गिरा. बाइक की पिछली सीट पर सवार मां-बेटा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आल्टिस अस्पताल में रेफर किया गया, जहां मां और बेटे ने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान तेजस्विनी और उनके ढाई साल के बेटे विहान के रूप में हुई.

Advertisement

मंगलवार सुबह हुआ हादसा

डीसीपी के मुताबिक मेट्रो के पिलर गिरने का यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ. मेट्रो का पिलर टूट कर गिर गया और एक बाइक उसकी चपेट में आ गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement