बांग्लादेश बॉर्डर खोला जाए, अवैध प्रवासियों को वापस लौटने का मौका मिले: BJP नेता दिलीप घोष

दिलीप घोष ने कहा कि यह बॉर्डर 1947-48 में भारत के विभाजन के समय खोला गया था और उस समय कई बांग्लादेशी भारत में आए थे. यदि ये अवैध प्रवासी राज्य छोड़ दें तो पश्चिम बंगाल पर बोझ कुछ कम हो जाएगा. इससे राज्य में सुरक्षा और सामाजिक व्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा.

Advertisement
दिलीप घोष ने कहा कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासी अपने देश लौटना चाहते हैं तो मौका दिया जाना चाहिए. (File Photo- ITG) दिलीप घोष ने कहा कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासी अपने देश लौटना चाहते हैं तो मौका दिया जाना चाहिए. (File Photo- ITG)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 21 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

भाजपा के पूर्व सांसद दिलीप घोष ने शुक्रवार को पानिहाटी में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बांग्लादेश के साथ इंटरनेशनल बॉर्डर को खोला जाना चाहिए, ताकि जो अवैध प्रवासी अपने मूल देश लौटना चाहते हैं, उन्हें यह अवसर दिया जा सके.

उन्होंने बताया कि यह बॉर्डर 1947-48 में भारत के विभाजन के समय खोला गया था और उस समय कई बांग्लादेशी भारत में आए थे. घोष ने कहा, "यदि अवैध बांग्लादेशी प्रवासी अपने देश लौटना चाहते हैं तो उन्हें यह मौका दिया जाना चाहिए. यह बॉर्डर खोले जाने से कुछ माफिया और गुंडों को भी उनके मूल स्थान पर भेजा जा सकेगा."

Advertisement

दिलीप घोष ने आगे कहा कि यदि ये अवैध प्रवासी राज्य छोड़ दें तो पश्चिम बंगाल पर बोझ कुछ कम हो जाएगा. इससे राज्य में सुरक्षा और सामाजिक व्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा. भाजपा नेता ने यह भी जोर देकर कहा कि अवैध प्रवासियों के मुद्दे को हल करना अब अत्यंत आवश्यक हो गया है क्योंकि इससे स्थानीय लोगों के संसाधनों पर दबाव कम होगा और राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार संभव होगा.

उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित राज्य बनाने के लिए अवैध प्रवासियों के मुद्दे को गंभीरता से देखना होगा. जो लोग अपने देश लौटना चाहते हैं, उन्हें अवसर दिया जाना चाहिए."

इस मौके पर दिलीप घोष ने राज्य और केंद्र सरकार से अपील की कि सीमा प्रबंधन और अवैध प्रवासियों की वापसी के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. उनका कहना था कि केवल कड़ी नीतियों से ही राज्य में अवैध प्रवासियों की समस्या का समाधान हो सकता है.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement