'सांता क्लॉज को सांता कुंज भेज दिया जाए, हम क्यों मनाएं क्रिसमस', बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

क्रिसमस को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सांता क्लॉज को सांता कुंज भेज दिया जाए. शास्त्री ने कहा कि उनकी आबादी दो फीसदी है और वो फिर भी रामनवमी नहीं मना सकते तो फिर सांता क्लॉज क्यों मनाएं?

Advertisement
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कटनी,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने क्रिसमस के मौके पर  कुछ ऐसा कहा कि वो फिर खबरों में आ गए हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सांता क्लॉज को सांता कुंज भेज दिया जाए. शास्त्री ने कहा कि उनकी आबादी दो फीसदी है और वो फिर भी रामनवमी नहीं मना सकते तो फिर हम 98 फीसदी होकर सांता क्लॉज क्यों मनाएं?

Advertisement

एमपी के कटनी में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा पर्चा तो बहाना है, असलियत तो भारत के हिंदुओं को जगाना है. हम किसी की बुराई नहीं कर रहे है. बागेश्वर पीठाधीश्वर ने कहा, हम किसी धर्म के विरोध में नहीं हैं. हम अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं. किसी को बुरा लगे, चाहे मिर्ची, हमें उससे क्या. जब तक प्राण रहेंगे राम नाम का झंडा गाड़कर रहेंगे. 

धीरेंद्र शास्त्री ने इससे पहले दावा किया था कि भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शास्त्री ने कहा था, भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. यहां तक विदेश से भी लोग हमारे कार्यक्रम में जुटे हैं. वो भले ही क्रिश्चन धर्म से हैं, लेकिन वो सनातन में विश्वास करते हैं.  

उन्होंने आगे कहा, "इसका मतलब यह कि विदेशी भी चाहते हैं एक ऐसा भारत जहां हर कोई गर्व से हिंदुत्व की बात कह सके. जाति भेद को दरकिनार करिए. हम हिंदुस्तानी हैं. हिंदुस्तान का मतलब हिंदुओं का स्थान." 

Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, ताकत हासिल करन सरकार बनाना हमारा लक्ष्य नहीं है, लेकिन अगर कोई हमें सपोर्ट करना चाहता है तो उनका स्वागत है. हम सभी हिंदुओं को हमारा समर्थन करने के लिए कहते हैं. भारत जल्द ही एक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र के एक संगठन ने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र शास्त्री को चमत्कार दिखाने की चुनौती दी थी, इसके बाद से ही वह लगातार चर्चा में हैं.
(रिपोर्ट- अमर ताम्रकर)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement