1450 करोड़ लागत, तीन शहरों से सीधी फ्लाइट... पढ़ें- अयोध्या में तैयार नए एयरपोर्ट की खास बातें

अयोध्या एयरपोर्ट के टर्मिनल को बेहद भव्य तरीके से बनाया गया है. राम की नगरी में बन रहे एयरपोर्ट की बड़ी खासियत यह भी है कि इसे मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. एयरपोर्ट की दीवारों पर सौंदर्यीकरण के लिए रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण चित्रों को दर्शाया गया है. 

Advertisement
अयोध्या एयरपोर्ट अयोध्या एयरपोर्ट

पॉलोमी साहा / शिल्पी सेन

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अगले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे. लेकिन इससे पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Ayodhya Airport) और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने जा रहे हैं.

अगले साल राम मंदिर को आधिकारिक तौर पर आमजन के लिए खोल दिए जाने की वजह से अयोध्या नगरी में बड़े पैमाने पर हिंदू तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. ऐसे में राम नगरी में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की बहुत दरकार थी.

Advertisement

कहा जा रहा है कि यह नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या मंदिर तक पहुंचने तक सबसे बड़ा जरिया होगा.

राम मंदिर की तर्ज पर बना है एयरपोर्ट

अयोध्या एयरपोर्ट के टर्मिनल को भी बेहद भव्य तरीके से बनाया गया है. राम की नगरी में बन रहे एयरपोर्ट की एक बड़ी खासियत यह भी है कि इसे मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. एयरपोर्ट की दीवारों पर सौंदर्यीकरण के लिए रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण चित्रों को दर्शाया गया है. एयरपोर्ट का वास्तु और डिजाइन बहुत खास है. यह पूरी तरह से श्रीराम के जीवन से प्रेरित है. 

 

नागर शैली में बना है एयरपोर्ट

अयोध्या के इस एयरपोर्ट को नागर शैली में तैयार किया गया है. इसे आर्किटेक्ट विपुल वार्ष्णेय (VIPUL VARSHNEYA) और उनकी टीम ने तैयार किया है. विपुल वार्ष्णेय बताती हैं कि यह एयरपोर्ट के सात शिखर नागर शैली से प्रेरित हैं. मुख्य शिखर बीच में और आगे 3 और पीछे 3 शिखर हैं. नागर शैली उत्तर भारत की मंदिर नरम्न्म्क्ज शैली है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर राम को हर जगह दिखाने की कोशिश की गई है. बाहर तीर-धनुष का बड़ा म्यूरल लगाया गया है. 

Advertisement

यह एयरपोर्ट सात स्तंभों पर मुख्य रूप से टिका है, जो रामायण के सात कांडों से प्रेरित हैं. इन स्तम्भों पर आकृति और सजावट भी उसी तरह की गयी है. म्यूरल को तैयार करने के लिए अयोध्या के साधु संतों, आचार्यों से मिलकर बहुत अध्ययन किया गया है. साथ ही स्कंद पुराण में का भी अध्ययन किया गया है.

विपुल वार्ष्णेय, अनुज वार्ष्णेय और उनकी पूरी टीम ने दो साल में इस एयरपोर्ट को तैयार किया है. एयरपोर्ट में एक सबसे बड़ा म्यूरल हनुमान को समर्पित किया गया है. इसमें हनुमान के जन्म से अयोध्या में राम की आज्ञा अनुसार उनके स्थापित होने तक का पूरा चित्रण है. इसके अलावा तीन मंजिला ऊंचा राम दरबार और मधुबनी पेंटिंग में बना सीता रामविवाह का चित्रण मुख्य आकर्षणों में से एक है. 

30 दिसंबर को इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस इस नए एयरपोर्ट की उद्घाटन उड़ान संचालित करेगी. दोनों ही एयरलाइंस पहले ही दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से अयोध्या तक की हवाई सेवा का ऐलान कर चुकी हैं. ये हवाई सेवा जनवरी 2024 से शुरू होंगी.

बता दें कि इस एयरपोर्ट के पहले चरण की लागत लगभग 1450 करोड़ रुपये बताई जा रही है. नई टर्मिनल बिल्डिंग कुल 6500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी है. इस एयरपोर्ट की क्षमता सालाना 10 लाख यात्रियों की है.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि एयरपोर्ट के दूसरे चरण के विकास के तहत 5000 वर्ग मीटर की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाने की योजना है, जिसका सालाना क्षमता 60 लाख यात्रियों की है.

फ्लाइट की टाइमिंग जानिए

11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित होंगी. पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. 6 जनवरी को पहली फ्लाइट सुबह 11.55 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और दोपहर 1.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी. यह फ्लाइट दोपहर 1.45 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ​​के मुताबिक, 10 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली के बीच दैनिक उड़ानें एक ही समय पर संचालित होंगी. अहमदाबाद से अयोध्या और अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी.

11 जनवरी को फ्लाइट सुबह 9.10 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरेगी और 11 बजे अयोध्या पहुंचेगी. यह रात 11.30 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 1.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट के जरिए 1 घंटा 20 मिनट में दिल्ली से अयोध्या की दूरी तय हो जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement