असम: जुबिन गर्ग की हत्या के आरोपियों पर पत्थरबाजी, बकसा जेल के बाहर बवाल

जुबिन गर्ग मौत केस में आज पांच आरोपी जेल भेजे गए है. इस दौरान असम के बकसा में हिंसक प्रदर्शन भी हुआ. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े.

Advertisement
सिंगर जुबिन गर्ग की मौत मामले से जुड़े पांच आरोपियों को आज कोर्ट ने जेल भेज दिया है. (Photo: PTI) सिंगर जुबिन गर्ग की मौत मामले से जुड़े पांच आरोपियों को आज कोर्ट ने जेल भेज दिया है. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

असम के बकसा जिले में सोमवार को जुबिन गर्ग मौत मामले को लेकर बड़ा बवाल मच गया. बकसा जिला जेल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए और हिंसक प्रदर्शन करने लगे। यह विरोध तब भड़का जब इस मामले के पांच आरोपियों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जैसे ही आरोपियों को पुलिस की गाड़ियों में बैठाकर जेल ले जाया गया, भीड़ ने काफिले पर पथराव कर दिया.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को ले जा रही गाड़ियों पर पत्थर फेंके, जिससे अफरातफरी मच गई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी और आंसू गैस के गोले दागे गए. इस दौरान एक पुलिस वाहन में आग लगा दी गई. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात फिलहाल नियंत्रण में बताए जा रहे हैं.

ये पांच आरोपी भेजे गए जेल

जिन पांच लोगों को जेल भेजा गया है, उनमें कार्यक्रम आयोजक श्यामकनु महांता, जुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, उनके कजिन और निलंबित असम पुलिस सेवा (APS) अधिकारी संदीपन गर्ग, और दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) नंदेश्वर बोरा शामिल हैं. इन सभी पर जुबिन गर्ग की मौत से जुड़े कार्यक्रम आयोजन और लापरवाही के आरोप हैं.

सिंगापुर में हुई थी जुबिन की मौत

Advertisement

गौरतलब है कि असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की मौत 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुई थी. बताया गया कि वे स्कूबा डाइविंग के दौरान डूब गए थे. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, उन्हें पानी से निकालकर सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिंगापुर में हुए पहले पोस्टमॉर्टम में मृत्यु का कारण ‘डूबना (drowning)’ बताया गया, लेकिन असम सरकार ने पारदर्शिता के लिए दूसरा पोस्टमॉर्टम कराने का आदेश दिया था.

जुबिन गर्ग की मौत के बाद पूरे असम में गुस्सा फैल गया था. उनके प्रशंसक लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं. अब जब इस मामले में आरोपियों को जेल भेजा गया, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बकसा में भड़की हिंसा के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

---- समाप्त ----
Input- Hridoy

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement