असम के शिवसागर में चौंकाने वाली घटना, नवजात शिशु को ₹50 हजार में बेचा

नवजात बच्चे की मां मानसिक रूप से कमज़ोर है और प्रसव के वक्त अविवाहित थी. बच्चे के पिता की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है.

Advertisement
असम में हॉस्पिटल से निकलते ही बेचा गया नवजात शिशु (Photo: ITG) असम में हॉस्पिटल से निकलते ही बेचा गया नवजात शिशु (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

असम (Assam) के शिवसागर जिले के जॉयसागर से एक बेहद परेशान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवजात शिशु को जन्म के तुरंत बाद ही 50 हजार रुपए में कथित तौर पर बेच दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक युवती ने शिवसागर सिविल हॉस्पिटल में सी-सेक्शन के ज़रिए बच्चे को जन्म दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि मां के हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के तुरंत बाद ही बच्चे को बेच दिया गया.

Advertisement

यह घटना गुरुवार को तब सामने आई, जब चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने हस्तक्षेप किया और मामले को जनता के ध्यान में लाया. अधिकारियों ने तब से जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

नहीं हो सकी पिता की पहचान

सूत्रों के मुताबिक, नवजात बच्चे की मां मानसिक रूप से कमज़ोर है और प्रसव के वक्त अविवाहित थी. बच्चे के पिता की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है. अधिकारी लापता नवजात बच्चे का पता लगाने और उसे बचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट- पूर्णा बिकाश बोरा)

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement