बाढ़ के पानी से बचने के लिए जवान की पीठ पर चढ़े BJP विधायक, Video वायरल

भाजपा विधायक बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने गए तो थे, लेकिन खुद पानी में उतरने से बचते रहे. वे एक जवान की पीठ पर चढ़कर बोट तक गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
बाढ़ से हालात भयावह बाढ़ से हालात भयावह

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • सिलचर, गुवाहाटी के बीच इमरजेंसी फ्लाइट
  • 3000 रुपये किराया

असम में बाढ़ से हालात भयावह बने हुए हैं. लगातार हो रही बारिश और लैंडस्लाइड से जीवन-यापन पर गहरा प्रभाव पड़ा है. इस बीच असम के लमडिंग विधानसभा के भाजपा विधायक सिबू मिश्रा 18 मई को बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने गए थे. इस दौरान बोट पर बैठने के लिए उन्होंने पानी में उतरना जरूरी नहीं समझा और राहत और बचाव कार्य में लगे जवान की पीठ पर चढ़कर बोट तक गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

 

3000 रुपये में सिलचर, गुवाहाटी फ्लाइट 
बाढ़ से उपजे मुश्किल हालात को देखते हुए असम मंत्रिमंडल ने दीमा हसाओ और बराक घाटी में संचार संकट को कम करने के लिए 3000 रुपये में सिलचर और गुवाहाटी के बीच इमरजेंसी फ्लाइट सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक राज्य में बाढ़ की स्थिति से अब तक 29 जिलों के 7,17,046 लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ और लैंडस्लाइड में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्कूल, कॉलेज बंद
राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कछार जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूल, कॉलेज (सरकारी और निजी) और गैर जरूरी निजी दुकानों को 48 घंटे (19 और 20 मई) के लिए बंद करने आदेश दिया है. असम के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जोरहाट जिला प्रशासन वायु सेना के विमानों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री भेज रही है. जोरहाट जिला प्रशासन बराक और हाफलोग को खाद्य सामग्री पहुंचा रही है.

Advertisement
खाने का सामान पहुंचाया जा रहा है

अभी मानसून नहीं आया है और असम में बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं. पहले ऐसा होता था कि असम में 4-5 साल में एकाध बार बाढ़ आती थी, लेकिन अब हर साल ही यहां 3 से 4 बार बाढ़ आ रही हैं. असम ऐसा राज्य है जो पूरी तरह से नदी घाटी में बसा हुआ है. यहां का कुल एरिया 78 हजार 438 वर्ग किमी का है. इसका 56 हजार 194 वर्ग किमी एरिया ब्रह्मपुत्र नदी की घाटी में बसा है तो बाकी का बचा 22 हजार 244 वर्ग किमी का हिस्सा बराक नदी की घाटी में.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement