असम: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर 'पाकिस्तान का बचाव' करने के आरोप में 42 गिरफ्तार

पहलगाम आतंकी हमले के बाद "भारतीय धरती पर पाकिस्तान का बचाव करने" के आरोप में असम के विभिन्न हिस्सों से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिससे राज्य में गिरफ्तार लोगों की संख्या 42 हो गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद "भारतीय धरती पर पाकिस्तान का बचाव करने" के आरोप में असम के विभिन्न हिस्सों से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिससे अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 42 हो गई है. इसका दावा एक एजेंसी ने भी किया है.

रविवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट में सरमा ने कहा कि बारपेटा, होजई और चिरांग जिलों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. भारतीय धरती पर पाकिस्तान का बचाव करने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भी भेज दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pahalgam Update: पहलगाम हमले पर किया पाकिस्तान का समर्थन, असम में 1 और गिरफ्तारी, अब तक 37 जेल भेजे गए

इससे पहले, विपक्षी एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम को पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान और उसकी मिलीभगत का बचाव करने के आरोप में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को सरमा ने जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वालों की टांगें तोड़ने की बात कही थी.

पंचायत चुनावों के लिए एक अभियान रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को शक्ति देने के लिए प्रार्थना करने की अपील की, ताकि दुनिया में कहीं भी छिपे पाकिस्तानी आतंकवादियों को पकड़कर "उनकी टांगें तोड़ दी जाएं".

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. इस हमले में कई लोग घायल भी हो गए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement