बंगाल: करोड़ों के चिट फंड घोटाला मामले में एक्शन, पुलिस रिमांड पर भेजा गया TMC नेता का बेटा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी चिट फंड घोटाले की जांच में एक महत्वपूर्ण सफलता है. यह घोटाला आसनसोल और आसपास के जिलों में सैकड़ों निवेशकों को धोखा देने का मामला है.

Advertisement
अहमद को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के पास चंद्रचूर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया (Photo- ITG) अहमद को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के पास चंद्रचूर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया (Photo- ITG)

अनिल गिरी

  • आसनसोल,
  • 26 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

बंगाल में करोड़ों के चिटफंड घोटाले की जांच में एक बड़ी प्रगति हुई है. रविवार को आसनसोल जिला अदालत ने तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक शाखा के वरिष्ठ नेता के बेटे तहसीन अहमद को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. अहमद को शनिवार देर रात आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने एनएच-19 स्थित चंद्रचूड़ मंदिर के पास से गिरफ्तार किया था, जब वह कथित रूप से झारखंड की ओर भागने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तहसीन अहमद के पास से लाखों रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. पुलिस को शक है कि यह आभूषण उसी चिटफंड योजना की रकम से खरीदे गए हैं, जिसके जरिए आसनसोल और आसपास के जिलों के सैकड़ों निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगे गए.

जांच अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ और घोटाले की मनी ट्रेल का पता लगाने के लिए 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी. हालांकि, दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 10 दिन की रिमांड मंजूर की.

बचाव पक्ष के वकील सैयद रहान ने पुलिस जांच में कई प्रक्रियागत खामियों का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके मुवक्किल को जब्त किए गए सोने और चांदी के गहनों से संबंधित दस्तावेजों की जांच या सत्यापन करने का अवसर नहीं दिया. रहान ने यह भी दावा किया कि गिरफ्तारी से पहले सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार अनिवार्य नोटिस जारी नहीं किया गया.

Advertisement

वहीं, पुलिस अधिकारियों ने तहसीन अहमद की गिरफ्तारी को इस मामले में “महत्वपूर्ण सफलता” बताया और कहा कि जांच आगे बढ़ने के साथ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने आरोपी से खुद को अलग कर लिया है. पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि उसका आरोपी की गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है और कानून अपना काम करेगा.

इस गिरफ्तारी के बाद पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है. ठगे गए निवेशक अब उम्मीद कर रहे हैं कि जांच के दौरान घोटाले के पीछे छिपे पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होगा और उन्हें न्याय मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement