प्रयागराज हिंसा: 'फातिमा का घर गिरा दिया, नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं?', आफरीन के समर्थन में आए ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रयागराज में आफरीन फातिमा का घर गिराए जाने को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि फातिमा का घर गिरा दिया लेकिन 15 दिन में नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो) असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

गोपी घांघर

  • भुज,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • हमारे खिलाफ जजमेंट पास कर घर तोड़ देते हैं- ओवैसी
  • प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद की बेटी है आफरीन

नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान देश के कई शहरों में शुक्रवार के दिन हिंसा हुई थी. यूपी के प्रयागराज शहर में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप का घर प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने गिरा दिया था. जावेद पंप की बेटी आफरीन फातिमा जेएनयू की छात्रा हैं. आफरीन के समर्थन में जेएनयू के छात्रों ने प्रदर्शन किया, वहीं अब उनके समर्थन में असदुद्दीन ओवैसी भी खुलकर आ गए हैं.

Advertisement

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रयागराज में घर गिराए जाने की कार्रवाई पर सरकार को घेरा है. ओवैसी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होने को लेकर भी व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. गुजरात के भुज में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रयागराज में आफरीन फातिमा का घर गिरा दिया लेकिन नूपुर शर्मा के खिलाफ 15 दिन में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- कौन हैं आफरीन फातिमा? प्रयागराज हिंसा के बाद घर पर चला बुलडोजर, JNU से भी कनेक्शन?

उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे खिलाफ ये लोग जजमेंट पास कर घर तोड़ देते हैं. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कानून और संविधान कहां हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि एक समुदाय के घरों पर बुलडोजर चलाकर देश के संविधान को कमजोर किया जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री से अदालतों पर ताला लगा देने की अपील की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जावेद के घर चला बुलडोजर, JNU में पढ़ने वाली बेटी के समर्थन में प्रदर्शन

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ही तय करेंगे कि कौन मुजरिम है तो फिर अदालतों की जरूरत ही क्या है? गौरतलब है कि प्रयागराज हिंसा में मुख्य आरोपी जावेद पंप का घर पीडीए ने 12 जून को गिरा दिया. प्रयागराज पुलिस ने जावेद पंप को 10 जून के दिन हुई हिंसा का मास्टरमाइंड बताया था.

रात में चस्पा की थी नोटिस

प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जावेद पंप के घर पर 11 जून की रात में ही किसी समय घर खाली करने की नोटिस चस्पा कर दी थी. पीडीए की ओर से चस्पा की गई नोटिस में जावेद पंप का मकान खाली करने के लिए दिन 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था. तय समय पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी जावेद पंप के घर पहुंच गए थे और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था. तीन बुलडोजर ने पांच घंटे में जावेद पंप का घर जमींदोज कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement