'बुर्के वाली महिला' कहकर विवाद पैदा करने की कोशिश, ओवैसी के बयान पर बोले मौलाना राशिदी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के "हिजाब पहनने वाली बेटी प्रधानमंत्री बने" वाले बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन और कांग्रेस नेताओं ने इस बयान को गैर-जरूरी और राजनीतिक करार दिया है.

Advertisement
मौलाना रशिदी ने असद ओवैसी की बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. (Photo- ITG) मौलाना रशिदी ने असद ओवैसी की बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. (Photo- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान ने देश की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ओवैसी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में कहा था कि उनका सपना है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बने. उन्होंने पाकिस्तान और भारत के संविधान की तुलना करते हुए कहा कि पाकिस्तान के संविधान में सिर्फ एक धर्म के व्यक्ति के प्रधानमंत्री बनने की बात है, जबकि बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान में भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मेयर बन सकता है.

Advertisement

ओवैसी के इस बयान पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद राशिदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "बुर्का पहनने वाली लड़की प्रधानमंत्री बनेगी या नहीं, यह एक राजनीतिक सवाल है. यह आस्था का मामला नहीं है. बुर्का कोई धार्मिक फर्ज नहीं है, बल्कि यह पर्दे का एक तरीका है और पर्दा हमारे धर्म का हिस्सा है."

यह भी पढ़ें: 'हिंदू ही बनेगा भारत का प्रधानमंत्री', ओवैसी के बयान पर बोले असम CM हिमंता बिस्वा सरमा

मौलाना राशिदी ने सवाल उठाया कि ओवैसी ने खासतौर पर 'बुर्का' शब्द का इस्तेमाल क्यों किया. उन्होंने कहा, "वह सिर्फ इतना कह सकते थे कि एक मुस्लिम महिला प्रधानमंत्री बनेगी. जानबूझकर 'बुर्का पहनने वाली महिला' कहना विवाद खड़ा करने की कोशिश है. मुझे यह सही नहीं लगता."

इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता और अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भी ओवैसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "ये लोग बीजेपी के स्पॉन्सर्ड लोग हैं, जो हिंदू-मुस्लिम राजनीति करते हैं. मुस्लिम नेता मुस्लिम समाज के शुभचिंतक नहीं हैं और हिंदू नेता हिंदू समाज के शुभचिंतक नहीं हैं. ये लोग चुनाव से पहले जानबूझकर विवाद खड़ा करते हैं."

Advertisement

किशोरी लाल शर्मा ने आगे कहा कि इस तरह के बयान समाज को बांटने का काम करते हैं और असली मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं. उनका आरोप है कि धर्म और पहचान से जुड़े बयान चुनावी फायदे के लिए दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'यह पाकिस्तान नहीं है...', ओवैसी ने असम CM हिमंत के बयान पर किया पलटवार

ओवैसी के बयान को लेकर जहां कुछ लोग इसे संविधान की समावेशी भावना से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं आलोचकों का कहना है कि इस तरह के शब्दों का चयन अनावश्यक विवाद पैदा करता है. फिलहाल यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है और आने वाले दिनों में इस पर सियासत और तेज होने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement