'हमारा काम टारगेट हिट करना है, लाशें गिनना नहीं...', PAK को हुए नुकसान के सवाल पर बोली सेना

पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में घुसकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जिसमें आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया. इस कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच गया और तीन दिनों तक चले हवाई हमलों और सैन्य टकराव के बाद अब सीजफायर लागू हो गया है. अब सेना के तीनों विंग्स ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी दी है.

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई के तौर पर पाकिस्तान में घुसकर 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया जिसके बाद सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच गया. तीन दिनों तक दोनों देशों के बीच हवाई हमले के बाद शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप से दोनों देशों में सीजफायर लागू हो गया है. 

सेना ने देश को दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी

Advertisement

सीजफायर के बाद अब भारतीय सेना के तीनों विंग्स आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के डीजीएमओ ने संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस की और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी देश को दी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई में हुए जनहानि के बारे में सवाल पूछा गया तो सेना की तरफ से इसका दिलचस्प जवाब दिया गया.

हमारा काम बॉडी बैग गिनना नहीं: सेना

सेना की तरफ से कहा गया, 'हमारा काम टारगेट हिट करना है, जो हमने बखूबी किया है, बॉडी बैग गिनना हमारा काम नहीं है.' वहीं भारतीय वायुसेना के डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर वहां हमला किया जहां उसे सबसे ज्यादा चोट पहुंचे. 

उन्होंने बताया कि एक तेज़, समन्वित और संतुलित जवाबी हमले में हमने पाकिस्तान के वायुसेना अड्डों, कमांड सेंटर्स, सैन्य ढांचों और एयर डिफेंस सिस्टम्स को पूरे पश्चिमी मोर्चे पर निशाना बनाया. भारतीय हमलों में चकलाला, रफीक और रहीम यार खान जैसे अहम एयरबेस शामिल थे. इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकबाबाद जैसे अन्य प्रमुख सैन्य ठिकानों पर भी हमले किए गए. उन्होंने कहा कि हमारे पास इन सभी ठिकानों के हर सिस्टम को निशाना बनाने की पूरी क्षमता है और उससे भी आगे तक जाने की है. 

Advertisement

जवाबी कार्रवाई में मारे गए 100 आतंकी

डीजीएमओ राजीव घई ने बताया कि 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं इसमें कंधार हाईजैक और पुलावामा अटैक में शामिल यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकी भी शामिल हैं. भारत के मिलिट्री एक्शन में पाकिस्तान 40 जवान और अधिकारी भी मारे गए हैं.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement