बिहार: फौजी की गोली मार कर हत्या, पटना में एक दिन में दूसरी वारदात

बिहार में एक ही दिन में गोली मारने की दूसरी घटना सामने आई है. गुरुवार को अपराधियों ने एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी. ये फौजी ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था.

Advertisement
अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर सेना के जवान को गोली मार दी. अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर सेना के जवान को गोली मार दी.

सुजीत झा

  • पटना,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

बिहार में एक ही दिन में गोली मारने की दूसरी घटना सामने आई है. गुरुवार को अपराधियों ने एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी. ये फौजी ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था. घटना पटना के कंकड़बाग इलाके की है. अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर फौजी को गोली मारी है.

पुलिस के मुताबिक, कंकड़बाग थाना इलाके के ओल्ड बायपास स्थित चंदन ऑटोमोबाइल्स के समीप अपराधियों ने फौजी को घेर लिया और लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने बंदूक निकाली और सेना के जवान बबलू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. 

Advertisement

वारदात बुधवार की देर रात तीन बजे की है. मूल रूप से राघोपुर के चांदपुरा गांव के निवासी बबलू पाटिलपुत्र स्टेशन की ओर बाइक से जा रहे थे. कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. लूटपाट समेत अन्य पहलुओं पर भी तफ्तीश की जा रही है.

पटना एसएसपी ने कहा कि आर्मी का जवान अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से पाटिलपुत्र रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी बीच, रास्ते में दो बाइक सवार युवक मिले. उन्होंने पहले पटना रेलवे स्टेशन का रास्ता पूछा. उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी और चले गए. घटना की तह तक जाने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं.

सुबह पटना में छात्रा को गोली मारी गई

वहीं, बुधवार सुबह पटना में एक छात्रा को अपराधी ने गोली मार दी है. छात्रा का नाम काजल है. वह बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा इलाके में अपनी कोचिंग से पढ़कर घर जा रही थी, तभी पहले से घात लगाए अपराधी ने छात्रा को पीछे से गोली मार दी. गोली छात्रा के गर्दन में जाकर फंस गई. आनन फानन में छात्रा के परिजनों ने उसे बायपास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां छात्रा की हालत नाजुक बनी है. 

Advertisement

गोली मारने वाले का नहीं चल सका पता

छात्रा को गोली मारने की घटना सीसीटीवी में कैद भी हो गई. छात्रा की उम्र 16 साल है. घटना के बाद पुलिस भी काफी देर से पहुंची और फोन पर ही परिजनों से घटना की जानकारी ले रही थी. फिलहाल गोली मारने वाले अपराधी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार भी नहीं कर पाई है. सीसीटीवी में आरोपी साफ-साफ दिख रहा है. पुलिस की माने तो घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement