राजौरी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, जम्मू पहुंचे आर्मी चीफ मनोज पांडे ने लिया सुरक्षा का जायजा

जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने राजौरी-पुंछ सेक्टर में बार-बार हो रहे आतंकी हमलों के लिए खुफिया इंटेलिजेंस की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हमें अपने खुफिया नेटवर्क को मजबूत करना होगा.

Advertisement
आर्मी चीफ मनोज पांडे आर्मी चीफ मनोज पांडे

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों के हमले के बाद सोमवार को आर्मी चीफ मनोज पांडे राजौरी पहुंचे हैं. उन्होंने यहां पहुंचकर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें जमीनी हकीकत से वाकिफ कराया. 

जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने राजौरी-पुंछ सेक्टर में बार-बार हो रहे आतंकी हमलों के लिए खुफिया इंटेलिजेंस की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हमें अपने खुफिया नेटवर्क को मजबूत करना होगा. हम खराब इंटेलिजेंस की वजह से दिक्कत उठा रहे हैं. मैं सराहना करता हूं कि आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने इस मामले को गंभीरता से लिया. उनका यह दौरा बहुत जरूरी था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमें स्थानीय लोगों को चुनकर उन्हें पुलिस और यहां तक कि सेना में उनकी एसपीओ के पद पर भर्ती करनी चाहिए. मुझे 100 फीसदी यकीन है कि वे आतंकियों को उनके ठिकानों से बाहर निकालने में कामयाब होंगे क्योंकि वे यहां के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं. 

21 दिन दिसंबर को हुआ था आतंकी हमला

21 दिसंबर की शाम करीब पौने 4 बजे राजौरी/पुंछ के सुरनकोट उपखंड में डेरा की गली और बुफलियाज के बीच घने वन क्षेत्रों में दानार सवानिया मोड़ पर आतंकवादियों ने घात लगाकर सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया था, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए और तीन घायल हैं.

हमले की चपेट में आए सेना के वाहन एक ऑपरेशन के लिए जा रहे थे, जो इलाके में संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट के बाद गुरुवार सुबह शुरू किया गया था. इलाके की हवाई निगरानी के बीच सेना ने जमीनी तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

Advertisement

तीन लोगों की हत्या के जांच के आदेश

इस बीच सेना ने 3 नागरिकों की हत्या की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं.सूत्रों के मुताबिक, सेना कुछ अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार कर रही है. सेना वर्तमान में पुंछ-राजौरी में तैनात कुछ अधिकारियों का ट्रांसफर कर सकती है. पुंछ पुलिस ने नागरिकों की हत्या मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.5 अन्य घायल नागरिकों का पुंछ-राजौरी सेक्टर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement