आंध्र प्रदेश: छात्र को साथियों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हिरासत में लिए गए 3 आरोपी

10वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र उप्पल अमरनाथ सुबह करीब 7 बजे ट्यूशन के लिए जा रहा था. तभी उसके दोस्त वेंकटेश्वर रेड्डी और अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान लड़कों ने कथित रूप से उप्पल पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

Advertisement
छात्र की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई छात्र की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है, जिसमें शुक्रवार सुबह एक किशोर को उसके सहपाठियों ने कथित रूप से पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 10वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र उप्पल अमरनाथ सुबह करीब 7 बजे ट्यूशन के लिए जा रहा था. तभी उसके दोस्त वेंकटेश्वर रेड्डी और अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान लड़कों ने कथित रूप से उप्पल पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग को किसी तरह से बुझाया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृत छात्र ने पुलिस को दिए अपने बयान में वेंकटेश्वर रेड्डी और दो अन्य लोगों का नाम लेकर हमला करने का आरोप लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement