असम में देर रात 4.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तर-पूर्व में 24 घंटे में 5वीं बार हिली धरती

असम में देर रात 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. 24 घंटे में ये 5वीं बार था जब उत्तर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अभी तक भूकंप में किसी के भी घायल होने या जानमाल का नुकसान होने की खबर नहीं है.

Advertisement
भूकंप का केंद्र जमीन से 30 किमी अंदर था (फोटोः नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी) भूकंप का केंद्र जमीन से 30 किमी अंदर था (फोटोः नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी)

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • रात 1.07 बजे आया भूकंप
  • जान-माल का नुकसान नहीं

असम में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. 24 घंटे में ये 5वीं बार था जब उत्तर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए. अच्छी बात ये रही कि अब तक भूकंप में किसी के भी घायल होने या जान-माल का नुकसान होने की खबर नहीं आई है.

भूकंप की जानकारी देने वाले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि ये भूकंप देर रात 1 बजकर 7 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र तेजपुर था और इसकी गहराई जमीन से 30 किलोमीटर अंदर थी.

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को भी असम में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. असम के अलावा मणिपुर और मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शुक्रवार को मणिपुर के चंदेल जिले में 3.0 तीव्रता का और मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स जिले में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था. 

उत्तर पूर्वी इलाका भूकंप के लिहाज से हाई रिस्क जोन में आता है. असम में 28 अप्रैल को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement