'बॉर्डर की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन यूनिट बनाएगा भारत', BSF के स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह

गृहमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ड्रोन का खतरा और गंभीर होने वाला है. हम सीमा सुरक्षा बलों, रक्षा और अनुसंधान संगठनों और डीआरडीओ के साथ मिलकर इस मुद्दे से निपट रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में देश के लिए एक व्यापक एंटी ड्रोन यूनिट बनाने जा रहे हैं.

Advertisement
BSF के जवानों को संबोधित करते अमित शाह (फोटो-PTI) BSF के जवानों को संबोधित करते अमित शाह (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • जोधपुर,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत अपने बॉर्डर की सिक्योरिटी के लिए जल्द ही एक व्यापक एंटी ड्रोन यूनिट बनाएगा, क्योंकि आने वाले दिनों में मानव रहित हवाई वाहनों का खतरा गंभीर होने वाला है. बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस पर जवानों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि लेजर युक्त एंडी ड्रोन गन-माउंटेड सिस्टम के शुरुआती परिणाम काफी उत्साहजनक रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन को निष्क्रिय करने और उसका पता लगाने के मामलों में 3 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है.

Advertisement

गृहमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ड्रोन का खतरा और गंभीर होने वाला है. हम सीमा सुरक्षा बलों, रक्षा और अनुसंधान संगठनों और डीआरडीओ के साथ मिलकर इस मुद्दे से निपट रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में देश के लिए एक व्यापक एंटी ड्रोन यूनिट बनाने जा रहे हैं.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस साल पाकिस्तान के साथ भारत की सीमा से 260 से अधिक ड्रोन गिराए गए या बरामद किए गए हैं, जबकि 2023 में लगभग 110 ड्रोन गिरे या बरामद किए गए थे. हथियार और ड्रग्स ले जाने वाले ड्रोन की सबसे अधिक संख्या पंजाब में और बहुत कम राजस्थान और जम्मू में है.

अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान (2,289 किमी) और बांग्लादेश (4,096 किमी) के साथ भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए चल रही व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (CIBMS) पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमें असम के धुबरी (भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा) में नदी सीमा पर तैनात CIBMS से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन कुछ सुधार की जरूरत है.

Advertisement

इस दौरान अमित शाह ने औपचारिक परेड की समीक्षा की, सलामी ली और वीरता पुरस्कार विजेताओं को पदक प्रदान किए और कुछ अन्य अलंकरण प्रदान किए. सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 1 दिसंबर, 1965 को हुई थी, बीएसएफ में लगभग 2.65 लाख जवान हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement