अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन बाद इंडिया आने वाली थीं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह दो दिन बाद जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिन बाद भारत आने वाली थीं.

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन (फाइल फोटो) अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन दो दिन बाद भारत में जी-20 समिट में शामिल होने वाले थे. इससे पहले दोनों की कोविड रिपोर्ट आ गई है. इसमें फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वहीं राष्ट्रपति बाइडेन की रिपोर्ट निगेटिव है. 

हालांकि फर्स्ट लेडी ऑफिस का कहना है कि उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं है. इस बीच वह डेलावेयर स्थित अपने आवास पर ही रहेंगी. उनके कम्यनिकेशन डायरेक्टर ने एक बयान में बताया कि व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट ने करीबी लोगों को इसकी जानकारी दे दी है.  

Advertisement

71 वर्षीय जिल बाइडेन पहली बार 16 अगस्त को साउथ कैरोलिना में राष्ट्रपति के साथ छुट्टियों के दौरान कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं. वह 5 दिनों तक क्वारंटाइन में रहीं थीं. कोविड रिपोर्ट आने के बाद वह राष्ट्रपति से जुड़ने के लिए रवाना हुईं. 

G20 Summit: 7 सितंबर को भारत आएंगे US राष्ट्रपति बाइडेन, PM मोदी से इन मुद्दों पर होगी बातचीत 

7 सितंबर को भारत आने वाले थीं फर्स्ट लेडी

राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 7 सितंबर को भारत दौरे पर आने वाले थे. व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया था कि राष्ट्रपति बाइडेन 8 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. वह G-20 के नेतृत्व के लिए मोदी की सराहना करेंगे. इसके अलावा 9-10 सितंबर को G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां वह जी-20 के अन्य साझेदारों के साथ क्लीन उर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

Advertisement

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि इस दौरान यूक्रेन में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों को कम करने की कोशिश की जाएगी और वर्ल्ड बैंक सहित बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने पर चर्चा होगी ताकि बेहतर तरीके से गरीबी से लड़ा जा सके. 

भारत से सीधे वियतनाम रवाना होंगे बाइडेन 

इसके बाद बाइडेन 10 सितंबर को वियतनाम के लिए रवाना होंगे. वह वियतनाम के हनोई में वहां के महासचिव नगुयेन फू त्रोंग और अन्य प्रमुख नेताओं से चर्चा करेंगे. इस दौरान अमेरिका और वियतनाम के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement