2024 का चुनावी साल करीब आते-आते राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश में सपा ने भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी का 2 दिन का कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर बांदा में आयोजित किया जाएगा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी बुधवार को बांदा पहुंचेंगे और अगले दिन इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार शाम 5 बजे अखिलेश यादव बांदा पहुंचेंगे. बांदा में रात्रि विश्राम के बाद वे अगले दिन से शिविर में शामिल होंगे.
मिशन 2024 की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रशिक्षण शिविर के जरिए अपने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर उन्हें मिशन 2024 के लिए तैयार करने में जुटेंगे. बांदा में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर पार्टी यहां से बुंदेलखंड को केंद्रित करेगी. यहां तैयारियों की जिम्मेदारी पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन और उदयवीर को सौंपी गई है. कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव और दूसरे दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे. जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है.
अखिलेश यादव के संबोधन से होगा शिविर का समापन
इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए लोकतंत्र का भविष्य जातीय जनगणना सोशल मीडिया और सरकार का किसानों के प्रति रवैया विषयों पर अपना विचार रखेंगे. इसके साथ ही दूसरे दिन समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव पर चर्चा करेगी और अखिलेश यादव के संबोधन के साथ शिविर का समापन होगा. पहले दिन 16 अगस्त को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल इस सत्र की शुरुआत करेंगे. इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव प्रशिक्षण शिवर को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर मूल मंत्र देंगे.
बूथों के सुधार का मुद्दा अहम
हालांकि 17 अगस्त को दूसरे दिन अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के मुताबिक पोलिंग स्टेशनों को मतदाताओं से काफी दूर किए जाने का मुद्दा भी काफी है. जिसमें घनी आबादी के बीच रेलवे लाइनों और नालों को पार करके पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. जहां पर मतदाता नहीं पहुंच पाते हैं. इन बूथों को सुधार के लिए सुझाव दर्ज कराए जाएंगे.
aajtak.in