एअर इंडिया ने रविवार को घोषणा की है कि वह दिल्ली-कोलकाता और मुंबई-कोलकाता रूट पर अपनी उड़ानों की संख्या अस्थायी रूप से कम कर रही है. यह बदलाव 15 जुलाई 2025 तक लागू रहेंगे. एयरलाइन के अनुसार, अब दिल्ली और कोलकाता के बीच साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 70 से घटाकर 63 कर दी गई है, जबकि मुंबई-कोलकाता रूट पर 42 की बजाय अब 30 साप्ताहिक उड़ानें चलेंगी.
यह फैसला एअर इंडिया के नेटवर्क में स्थिरता बनाए रखने और यात्रियों को अंतिम समय की असुविधा से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है.
नैरोबॉडी विमानों के नेटवर्क में 5% से कम की कटौती
बयान में कहा गया है कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, खासकर वाइडबॉडी विमानों की सेवाओं में कटौती की घोषणा की थी. अब नैरोबॉडी विमानों की कुल नेटवर्क में भी 5% से कम की कटौती की गई है.
इसके तहत तीन रूट की सेवाएं अस्थायी रूप से पूरी तरह बंद कर दी गई हैं:
बेंगलुरु-सिंगापुर (AI2392/2393) – 7 साप्ताहिक उड़ानें
पुणे-सिंगापुर (AI2111/2110) – 7 साप्ताहिक उड़ानें
मुंबई-बागडोगरा (AI551/552) – 7 साप्ताहिक उड़ानें
कुल मिलाकर 19 रूट्स पर उड़ानों की संख्या घटाई गई है. एअर इंडिया ने कहा कि ये बदलाव अस्थायी हैं और सुरक्षा प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं. यह भी बताया गया कि इसके बावजूद एअर इंडिया प्रतिदिन करीब 600 घरेलू और शॉर्ट इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन करती रहेगी.
यात्रियों से माफी मांगते हुए एअर इंडिया ने बताया कि प्रभावित यात्रियों से संपर्क कर उन्हें वैकल्पिक उड़ानों, मुफ्त रीशेड्यूलिंग या पूर्ण रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे बोइंग 787-8 विमान की टेकऑफ के बाद दुर्घटना के कारण एअर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं और अब सुरक्षा जांच के तहत कुछ विमानों को अस्थायी रूप से सेवा से बाहर किया गया है.
aajtak.in