Air India ने दिल्ली-कोलकाता और मुंबई-कोलकाता रूट पर उड़ानों की संख्या घटाई

एअर इंडिया ने 15 जुलाई 2025 तक दिल्ली-कोलकाता और मुंबई-कोलकाता उड़ानों की संख्या घटा दी है. तीन अंतरराष्ट्रीय रूट्स अस्थायी रूप से बंद किए गए हैं. यह निर्णय विमानों की सुरक्षा जांच और नेटवर्क स्थिरता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. यात्रियों को रीशेड्यूलिंग या रिफंड के विकल्प दिए जा रहे हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

एअर इंडिया ने रविवार को घोषणा की है कि वह दिल्ली-कोलकाता और मुंबई-कोलकाता रूट पर अपनी उड़ानों की संख्या अस्थायी रूप से कम कर रही है. यह बदलाव 15 जुलाई 2025 तक लागू रहेंगे. एयरलाइन के अनुसार, अब दिल्ली और कोलकाता के बीच साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 70 से घटाकर 63 कर दी गई है, जबकि मुंबई-कोलकाता रूट पर 42 की बजाय अब 30 साप्ताहिक उड़ानें चलेंगी.

Advertisement

यह फैसला एअर इंडिया के नेटवर्क में स्थिरता बनाए रखने और यात्रियों को अंतिम समय की असुविधा से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है.

नैरोबॉडी विमानों के नेटवर्क में 5% से कम की कटौती
बयान में कहा गया है कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, खासकर वाइडबॉडी विमानों की सेवाओं में कटौती की घोषणा की थी. अब नैरोबॉडी विमानों की कुल नेटवर्क में भी 5% से कम की कटौती की गई है.

इसके तहत तीन रूट की सेवाएं अस्थायी रूप से पूरी तरह बंद कर दी गई हैं:
बेंगलुरु-सिंगापुर (AI2392/2393) – 7 साप्ताहिक उड़ानें
पुणे-सिंगापुर (AI2111/2110) – 7 साप्ताहिक उड़ानें
मुंबई-बागडोगरा (AI551/552) – 7 साप्ताहिक उड़ानें

कुल मिलाकर 19 रूट्स पर उड़ानों की संख्या घटाई गई है. एअर इंडिया ने कहा कि ये बदलाव अस्थायी हैं और सुरक्षा प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं. यह भी बताया गया कि इसके बावजूद एअर इंडिया प्रतिदिन करीब 600 घरेलू और शॉर्ट इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन करती रहेगी.

Advertisement

यात्रियों से माफी मांगते हुए एअर इंडिया ने बताया कि प्रभावित यात्रियों से संपर्क कर उन्हें वैकल्पिक उड़ानों, मुफ्त रीशेड्यूलिंग या पूर्ण रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे बोइंग 787-8 विमान की टेकऑफ के बाद दुर्घटना के कारण एअर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं और अब सुरक्षा जांच के तहत कुछ विमानों को अस्थायी रूप से सेवा से बाहर किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement