दिल्ली से कोलकाता जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, टेक-ऑफ से पहले रोकी गई उड़ान

एयर इंडिया की दिल्ली-कोलकाता उड़ान AI2403 को टेक्निकल समस्या के कारण उड़ान पकड़ते समय बीच में ही रोक दिया गया. उड़ान के टेकऑफ रोल के दौरान विमान में एक तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके चलते कॉकपिट क्रू ने तुरंत SOP के अनुसार टेकऑफ को बंद करने का फैसला लिया.

Advertisement
टेक-ऑफ से पहले एअर इंडिया की फ्लाइट में खराबी (Photo:ITG) टेक-ऑफ से पहले एअर इंडिया की फ्लाइट में खराबी (Photo:ITG)

अमित भारद्वाज / दीपेश त्रिपाठी

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

राजधानी दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 को आज (सोमवार) को टेक-ऑफ से ठीक पहले रोक दिया गया. रनवे पर टेक-ऑफ रोल के दौरान तकनीकी खराबी का संकेत मिलने के बाद पायलटों ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत उड़ान को रोकने का फैसला किया.

एअर इंडिया ने क्या कहा?

एअर इंडिया ने बयान जारी करते हुए बताया है कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403, जो कि दिल्ली से कोलकाता जा रही थी उसमें क-ऑफ रोल के दौरान तकनीकी दिक्कत आ गई थी. जिसकी वजह से फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया गया था. यह उड़ान सोमवार शाम को पुनः निर्धारित समय पर रवाना की जाएगी. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है और एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.

Advertisement

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, 'इस अचानक हुई परेशानी के कारण यात्रियों को जो असुविधा हुई, उसके लिए हम खेद व्यक्त करते हैं. एयर इंडिया के लिए अपने यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोच्च प्राथमिकता है'.

यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला Air India का विमान, तीन टायर फटे

मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला Air India का विमान

आज ही सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया. भारी बारिश के बीच कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 रनवे से फिसल गई. A320 विमान ने सुबह 9:27 बजे रनवे 27 पर लैंडिंग की, लेकिन टचडाउन के बाद वह 16–17 मीटर तक रनवे से बाहर चला गया. विमान अनपेव्ड एरिया में घुसा, लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे टैक्सीवे पर संभाल लिया और विमान को सुरक्षित गेट तक ले जाया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement