कोरोना पॉजिटिव यात्री को फ्लाइट में कराई यात्रा, एयर इंडिया एक्सप्रेस पर दुबई में 15 दिन की रोक

नोटिस के मुताबिक, 4 सितंबर 2020 को जयपुर से दुबई के लिए फ्लाइट गई थी. इसमें एक यात्री ने सफर किया था, जो कि पहले से ही कोरोना वायरस पॉजिटिव था.

Advertisement
एयर इंडिया एक्सप्रेस पर रोक (पीटीआई) एयर इंडिया एक्सप्रेस पर रोक (पीटीआई)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई उड़ानों पर रोक
  • कोरोना पॉजिटिव यात्री ने किया था सफर

कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी देश में पूरी तरह से विमान सेवा शुरू नहीं हुई है, लेकिन सीमित संख्या में फ्लाइट उड़ान भर रही हैं. जयपुर से दुबई के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में बीते दिनों एक यात्री कोरोना वायरस पीड़ित पाया गया. इस घटना के बाद दुबई से इस एयरलाइंस के विमानों पर 15 दिन की रोक लगा दी गई है. 

जानकारी के मुताबिक, 4 सितंबर 2020 को जयपुर से दुबई के लिए फ्लाइट गई थी. इसमें एक यात्री ने सफर किया था, जो कि पहले से ही कोरोना वायरस पॉजिटिव था. इसके बाद भी एयरलाइंस ने उस यात्री को सफर करने दिया. 

दुबई के एविएशन डिपार्टमेंट ने इसे नियमों का उल्लंघन माना है. इसी वजह से दुबई से भारत के लिए उड़ान भरने वाली सभी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है. ये सस्पेंशन 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा. 

Advertisement


इतना ही नहीं, एयरलाइंस को आदेश दिया गया है कि उस विमान में जो भी लोग आए थे जिन्हें क्वारनटीन और इलाज की जरूरत है. उसका खर्चा भी अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से भरा जाएगा. 

इस एक्शन के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी कुछ उड़ानों को शारजाह के लिए डायवर्ट कर दिया है. भारत सरकार को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है. जिसके बाद आने वाली 15 दिनों की उड़ानों पर फैसला किया जाएगा.

आपको बता दें कि अभी भारत ने पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू नहीं की हैं. लेकिन वंदे भारत मिशन और कुछ देशों के साथ बबल तैयार किए गए हैं. जिसके तहत यात्रा हो रही है. इन बबल नियमों का पालन करना जरूरी है. और किसी भी यात्री को यात्रा से 72 घंटे पहले का कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट देना जरूरी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement