'ये फासीवादी सोच है...', हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गैर हिंदू की एंट्री बैन वाले विवाद पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तराखंड से जुड़े एक मामले पर कहा कि किसी इलाके या काम से नॉन-हिंदू लोगों को रोकना संविधान के खिलाफ है. उन्होंने इसे छुआछूत और समानता के अधिकार का उल्लंघन बताया.

Advertisement
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इलाके में एंट्री बैन छुआछूत है (Photo: PTI) एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इलाके में एंट्री बैन छुआछूत है (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं उत्तराखंड से जुड़े एक गंभीर मुद्दे की ओर ध्यान दिलाऊं. वहां हाल ही में कुछ ऐसे पोस्ट और बातें सामने आई हैं, जिनमें किसी बॉडी या इलाके में नॉन-हिंदू लोगों के प्रवेश या काम करने पर रोक जैसी बातें कही जा रही हैं.

ओवैसी बोले कि साफ़ कहना चाहता हूं कि यह संविधान के खिलाफ है. यह छुआछूत है और यह समानता के अधिकार का सीधा उल्लंघन है. अगर आप इस तरह के विचारों और व्यवहार को कानून मानते रहेंगे, तो सोचिए देश किस दिशा में जाएगा.

Advertisement

जहां तक धर्म से जुड़े रिचुअल्स का सवाल है, यह बिल्कुल साफ है कि हर धर्म के अपने नियम होते हैं और उन्हें उसी धर्म के लोग निभाते हैं. लेकिन अगर आप यह कहें कि किसी इलाके में किसी को आने की इजाज़त नहीं है, तो यह किस आधार पर किया जा रहा है? इसकी संवैधानिक बुनियाद क्या है?

उन्होंने कहा कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) जैसे संस्थानों में यह नियम है कि वहां काम करने वाले व्यक्ति को यह लिखकर देना पड़ता है कि वह हिंदू धर्म को मानता है. यह व्यवस्था लंबे समय से चली आ रही है. लेकिन सवाल यह है कि इस सोच को आप देश को कहां तक ले जाकर छोड़ेंगे?

जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं, उन्हें असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. युवाओं को नौकरी दीजिए. रोजगार दीजिए. लेकिन आप ऐसा नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सरकारी अधिकारी और पत्रकार भी हिंदू हों...', उत्तराखंड के गंगा घाटों पर पूरी तरह से गैर-हिंदुओं पर बैन की मांग

ओवैसी बोले - आपके ही उत्तराखंड में एंजेल चकमा को मार दिया गया. उसके बारे में झूठी और गलत बातें फैलाई गईं. वह एक नौजवान बच्चा था, मजदूरी करता था. उसका पिता बीएसएफ में सिपाही है, जो हमारी सरहदों की हिफाज़त कर रहा है. उस बच्चे की हत्या को भी कुछ लोग जायज़ ठहराने की कोशिश कर रहे हैं.

यह नफरत है. सिर्फ इसलिए क्योंकि वह आपकी तरह नहीं दिखता, उसे मार दिया गया. जो लोग इस तरह की फासीवादी सोच रखते हैं, उन्हें लगता है कि सबको उनकी तरह ही रहना चाहिए. मैं पूछना चाहता हूं, तुम हो कौन?

हम सब एक ही देश में पैदा हुए हैं. एक 22 साल का नौजवान अपनी जान से हाथ धो बैठा और लोग चुप हैं. सब भूल गए कि एक इंसान मारा गया. यही सबसे बड़ी चिंता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement