Farmers Protest: कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा की किसानों से अपील, 'आम जनजीवन न करें बाधित, इससे समाधान नहीं समस्या पैदा होगी'

अर्जुन मुंडा ने किसानों से अपील की है कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लोगों के आम जनजीवन को बाधित न किया जाए. आम जनजीवन बाधित होने से समाधान की बजाय समस्या होती है और चीजें अधिक उलझती हैं.

Advertisement
अर्जुन मुंडा (फाइल फोटो) अर्जुन मुंडा (फाइल फोटो)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच करने पर अड़े किसानों और उनकी मांगों के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा का बयान सामने आया है. अर्जुन मुंडा ने कहा है कि वो पहले ही कह चुके हैं कि सरकार किसान संगठनों के साथ रचनात्मक तरीके से बात करने के लिए हमेशा कोशिश से जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है. 

Advertisement

इस मसले पर उन्होंने कहा कि किसान संगठनों को यह बात समझना जरूरी है कि जिस कानून की बात की जा रही है, उसके बारे में मौजूदा तरीके से कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है. सरकार बिना सोचे समझे ऐसा कोई कदम नहीं उठा सकती, जिससे बाद के दिनों में लोग बिना सोची समझी स्थिति के बारे में आलोचना करने लगे.  

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी किसी स्थिति की बजाए हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि पहले चर्चा हो और इसके बाद हम इस मसले पर कोई कदम आगे बढ़ाएं. मुंडा ने किसानों से इस बात को लेकर भी अपील की कि उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि लोगों के आम जनजीवन को बाधित न किया जाए. 

Advertisement

उन्होंने किसान से सामान्य लोगों के लिए कठिनाई न पैदा करने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि आम जनजीवन बाधित होने से समाधान की बजाय समस्या होती है और चीजें अधिक उलझती हैं. कृषि मंत्री ने किसान संगठनों से निवेदन करते हुए हुए कहा कि सरकार से संवाद का माहौल बनाए रखें और बातचीत का रास्ता मजबूत करें. 

उन्होंने किसान संगठनों से किसी भी प्रकार के राजनीति से प्रेरित न होकर के काम करने की बात कहते हुए कहा कि किसान परिवारों की चिंता सरकार की चिंता है और किसान संगठनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement