Agnipath Protest: यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूर्व मध्य रेलवे का बड़ा फैसला, इस जोन में दिन में नहीं चलेंगी ट्रेनें

East Center Railway: अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में हिंसक और आगजनी वाला प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों में आग लगा दी है. इसी को देखते हुए रेलवे ने एहतियातन कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूर्व मध्य रेल ने ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है.

Advertisement
Indian Railways 2022 Indian Railways 2022

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • अग्निपथ सेना भर्ती को लेकर प्रदर्शन जारी
  • 3-4 दिनों में फूंकी गईं 60 से ज्यादा ट्रेनें

East Central Railway, Agnipath Protest: अग्निपथ सेना भर्ती प्रक्रिया के विरोध का सिलसिला जारी है. इसका सबसे ज्यादा असर रेलवे संचालन पर पड़ रहा है. सेना भर्ती प्रक्रिया के विरोध में आंदोलनकारी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों को अपना निशाना बना रहे हैं. पिछले तीन-चार दिनों की बात करें तो अब तक पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत तकरीबन 60 से ज्यादा ट्रेनों के कोच जलाए जा चुके हैं. वहीं, रेलवे के दस इंजन प्रदर्शनकारियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जा चुके हैं.

Advertisement

ऐसे में रेलवे ने यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने फैसला किया है कि पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के अंतर्गत चलने वाली तमाम ट्रेनों को 2 दिन के लिए सिर्फ रात के वक्त चलाया जाएगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, 19 तारीख को भी पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने वाली ट्रेनों का परिचालन रात के आठ बजे से सुबह चार बजे तक ही होगा. यानी सुबह चार से रात के आठ बजे तक दिन में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहेगा.

Agnipath Protest: अग्निपथ विरोध का रेलवे पर बड़ा असर, हिंसक प्रदर्शन ने सैकड़ों ट्रेनों पर लगाया ब्रेक
 

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि बिहार राज्य में चल रहे धरना प्रदर्शन के कारण यात्री सुरक्षा/संरक्षा के मद्देनजर दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने/पहुंचने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है.

Advertisement

यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि आज, 19 जून को पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने/पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन रात के आठ बजे से सुबह चार बजे तक किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement