पाकिस्तान पर स्ट्राइक के बाद अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA से की बात, रूस-सऊदी को भी दी जानकारी

भारतीय दूतावास की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, 'भारत की कार्रवाई सटीक रही है. ये कदम नपे-तुले, जिम्मेदार और गैर-उकसावे वाले स्वरूप में उठाए गए हैं. किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया. केवल पहचाने गए आतंकी शिविरों पर हमला किया गया.'

Advertisement
अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बात. अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बात.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:07 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इस एयरस्ट्राइक के तुरंत बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की और उन्हें इस कार्रवाई की जानकारी दी. इनके अलावा भारत ने ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूनाइटेड अरब अमीरात और रूस को भी इस एयर स्ट्राइक को लेकर बात की है.

Advertisement

भारतीय दूतावास की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, 'भारत की कार्रवाई सटीक रही है. ये कदम नपे-तुले, जिम्मेदार और गैर-उकसावे वाले स्वरूप में उठाए गए हैं. किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया. केवल पहचाने गए आतंकी शिविरों पर हमला किया गया.'

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान से झगड़ा हमारा मकसद नहीं, सिर्फ आतंकी ठिकाने टारगेट...', एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय सेना का बड़ा बयान

विज्ञप्ति में बताया गया कि हमलों के तुरंत बाद एनएसए डोभाल ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. विज्ञप्ति में कहा गया, 'भारत के पास ठोस सबूत हैं कि पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है.'

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान इसका जवाब देगा...', वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद बिलबिलाया PAK

Advertisement

बता दें कि इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई. ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी को निशाना बनाया था और इस दौरान 26 टूरिस्ट की आतंकियों की गोलीबारी में मौत हो गई थी. इस हमले के बाद भारत ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement