आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सभी अन्य पार्टियों को पछाड़ते हुए जीत का परचम लहराया है. इस जीत से पार्टी का मनोबल बहुत बढ़ा है. यही कारण है कि अब वह अब अन्य राज्यों में अपने लिए जगह बनाने में लग गई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) राजस्थान में एक बड़े संगठनात्मक सुधार के लिए योजना बना रही है.
आजतक से AAP के एक सूत्र ने कहा- "पंजाब के बाद, राजस्थान के लोगों के लिए एक व्यवहार्य विकल्प प्रदान करने की संभावना है, जिन्होंने दो दशकों से अधिक समय के लिए राज्य में कांग्रेस या भाजपा को शासन करते देखा है."
AAP राजस्थान में तेज होगा भर्ती अभियान
आप के राजस्थान प्रभारी संजय सिंह 26 मार्च को राजस्थान में संगठनात्मक सुधार की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए राजस्थान पहुंचेंगे. आप राजस्थान में अपने भर्ती अभियान को तेज करने की योजना बना रही है. यह पार्टी के लिए व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान में जिला प्रमुखों की प्रतिनियुक्ति की अपनी योजना को भी अंतिम रूप दे सकती है.
संजय सिंह यूपी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए राजस्थान के पार्टी प्रभारी के रूप में पद छोड़ सकते हैं और पार्टी अगले साल के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के राज्य प्रभारी के रूप में एक से अधिक नेताओं को सुनिश्चित कर सकती है.
राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव
संजय सिंह के दौरे के दौरान आप के इस बात पर भी विचार करने की संभावना है कि पार्टी को राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं. आप जल्द ही जयपुर में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित करने की भी योजना बना रही है. बता दें कि राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
हिमाचल और गुजरात में किस्मत आजमाएगी AAP
हाल ही में मालूम हुआ है कि आम आदमी पार्टी अब हिमाचल में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पंजाब की विजय को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिमला में रोड शो किया और ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी इस साल दिसंबर महीने में संभावित प्रदेश की सभी 68 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसके आम आदमी पार्टी दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाएगी. माना जा रहा है कि केजरीवाल खुद गुजरात विधानसभा चुनाव का जिम्मा संभालेंगे.
देव अंकुर