शेयर मार्केट में 'मंगल', अदाणी से संकट के बादल छंटने शुरू?: दिन भर, 7 फरवरी

अदाणी ग्रुप ने तय वक़्त से पहले लोन चुकाने का फैसला क्यों किया और मार्केट में हरे निशान में लौटते ग्रुप के शेयर क्या इशारा करते हैं? एलसी विक्टोरिया गौरी को मद्रास हाई कोर्ट का जज बनाने पर क्या विवाद है और सुप्रीम कोर्ट ने इसमें दख़ल देने से क्यों इंकार कर दिया? भयंकर भूकंप के बाद तुर्किये में हालात कैसे हैं और ChatGPT के जवाब में गूगल क्या लेकर आया है, सुनिए आज के 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.

Advertisement
adani shares adani shares

कुमार केशव / Kumar Keshav

  • ,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

भारत के सबसे अमीर कारोबारी रहे गौतम अदाणी लगातार ख़बरों में बने हुए हैं. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद ग्रुप के स्टॉक्स में भारी उथल-पुथल की स्थिति देखी गई. अडानी ग्रुप के शेयर 66 फीसदी तक गिर गए थे. इसके साथ ही ग्रुप के मार्केट कैप में भी 117 अरब डॉलर की कमी आई थी और दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में वो खिसककर 22वें पायदान पर पहुंच गए. लगातार लोअर सर्किट लगने से सुन्न पड़े अदाणी ग्रुप के शेयर्स का मंगलवार को मंगल हुआ. Adani Wilmar से लेकर Adani Port तक के स्टॉक्स की चाल बदली. अदाणी विल्मर और अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में तो अपर सर्किट लग गए. कंपनी के शेयरों को आख़िरकार हरे निशान में देखकर निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन संसद में राहुल गांधी ने अदाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ हमले किये. 

Advertisement

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल ने सवाल उठाया कि देश जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री के अदाणी जी से कैसे रिश्ते हैं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ गौतम अदाणी की पुरानी तस्वीरें भी दिखाईं. जिसपर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ये उचित नहीं है और सदन में पोस्टरबाजी नहीं होनी चाहिए. राहुल गांधी ने मुनाफ़े वाले एयरपोर्ट्स से लेकर डिफेंस सेक्टर के प्रोजेक्ट्स अदाणी ग्रुप को मिलने पर सवाल उठाये. राहुल गांधी के आरोपों पर सरकार की तरफ से कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि सबूतों के बिना इस तरह गंभीर आरोप नहीं लगाए जा सकते. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वो सबूत दे देंगे. 

अदाणी ग्रुप से संकट के बादल छंटने शुरू?

इस सियासी गहमागहमी के बीच अदाणी ग्रुप को लेकर एक ख़बर आई कि अदाणी ग्रुप ने क़रीब 9 हज़ार करोड़ के लोन तय वक़्त से पहले चुकाने का फैसला किया है. इस लोन को चुकाने की तारीख़ सितंबर 2024 थी. मगर अदाणी समूह ने कहा है कि वो इसका भुगतान पहले ही करेगा और इसके लिए कंपनियों के गिरवी शेयर रिलीज़ किए जाएंगे. तो इस क़दम के पीछे उनकी क्या स्ट्रैटेजी है, स्ट्रेटेजी है या मज़बूरी है? साथ ही मार्केट में आज का दिन अदाणी ग्रुप के लिए राहत की ख़बर लेकर आया. कुछ शेयरों में उनके अपर सर्किट भी लगा. क्या समझा जाए संकट के बादल धीरे-धीरे छंटने शुरू हो गए हैं, सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.
 

Advertisement

विक्टोरिया गौरी को जज बनाने पर विवाद क्यों?

जजों की नियुक्ति पर सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच तनातनी की खबरें अब पुरानी हैं. कल सुप्रीम कोर्ट को 5 नए जज मिले थे ये भी हमने दिन भर में बताया था. लेकिन आज ही मद्रास हाई कोर्ट के जज के तौर पर शपथ लेने वाली लक्ष्मण चंद्रा विक्टोरिया गौरी को लेकर मामला गरमा गया है. पेशे से एडवोकेट एलसी विक्टोरिया गौरी को जज नियुक्त करने पर मद्रास बार एसोसिएशन के कुछ वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे. उन्हें शपथ लेने से रोकने की मांग की गई. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ये याचिका ख़ारिज़ कर दी. तो ये पूरा मामला क्या है, विक्टोरिया गौरी को लेकर वकीलों को क्या आपत्ति थी और कोर्ट ने सुनवाई में क्या कहा?इसके अलावा क्या पहले भी किसी पॉलिटिकल पार्टी से ताल्लुक रखने वाले लोग अपर कोर्ट के जज बने हैं, सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में.

तुर्किये में तबाही का मंज़र! 

कल तुर्किये और सीरिया समेत सात देश भूकंप के ताबड़तोड़ झटकों से हिल गए. लेकिन नुकसान सीरिया और तुर्किये को सबसे ज्यादा हुआ. करीब पांच हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. हज़ारों घर तबाह हो गए हैं. चारों तरफ चीख, पुकार मची है. भारत ने दो एनडीआरएफ की टीम सहायता के लिए रवाना की है और आगे भी मदद देने का भरोसा दिलाया है. तो अभी वहां स्थिति क्या है, सुनिए एक रिपोर्ट में.

Advertisement

ChatGPT की नकल है Google Bard?

आखिरकार गूगल ने बड़ा एलान कर दिया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर 6 साल की मेहनत के बाद कंपनी ने चैटबॉट बार्ड को पेश किया. एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि नया चैटबॉट क्या करेगा, कैसे करेगा. असल में माइक्रोसॉफ्ट के चैट जीपीटी से मुकाबले के लिए इसे मैदान में उतारा गया है. ये एक कन्वर्सेशनल एआई है, यानि आप यदि इससे चैट करेंगे तो इसके जवाब वैसे ही होंगे जैसे कोई इंसान देता है. हालांकि इसकी अपनी एक लिमिट है. गूगल ने बताया है कि फिलहाल बार्ड की शुरुआत कुछ टेस्टर्स के साथ की जा रही है. ये जानने के लिए कि क्या बार्ड हूबहू चैट जीपीट की कॉपी है या कुछ अलग भी एक्सपीरियंस करने को मिलेगा और कब तक लोगों को यूज़ करने के लिए मिलेगा ये, सुनिए 'दिन भर' की आख़िरी ख़बर में.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement