पुष्पा-2 की रिलीज के साथ ही अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार हो गए हैं और उनका जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. यूथ उनके ऑइकॉनिक स्टाइल 'झुकेगा नहीं साला' पर वीडियो बना रहे हैं, लेकिन पुष्पा का रंग पॉलिटिक्स पर भी चढ़ता नजर आ रहा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का ऐसा ही एक पोस्टर सामने आया है. जिसे सोशल मीडिया पर 'पुष्पा अवतार' के रूप में देखा जा रहा है. AAP ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिस पर लिखा है, "केजरीवाल झुकेगा नहीं"
पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इसे सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर किया है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी के आगामी चुनाव प्रचार का हिस्सा हो सकता है, जहां केजरीवाल अपनी नीतियों और विरोधियों के सामने झुकने से इनकार करने की छवि को मजबूती से पेश करना चाहते हैं. बता दें कि पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन का स्पेशल डॉयलॉग 'मैं झुकेगा नहीं' काफी फेमस हो रहा है.
केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला
इससे पहले, दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि जिसका डर था, वही हुआ. मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया, तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे. केजरीवाल ने X पर एक पोस्ट में कहा कि आज इन्होंने अधिकारिक तौर पर ये ऐलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे.
यानी 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे-लंबे पावर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी. हर महीने बिजली का बिल हजारों रुपए आने लगेगा, महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएंगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा.
कुमार कुणाल